Bigg Boss 18: इस बार ‘वीकेंड का वार’ में कौन होगा बेघर? पब्लिक वोटिंग में आया इस सिलेब नाम

Must Read

रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 18 से इस हफ्ते कौन बेघर होगा इस सवाल का जवाब हर फैन जानना चाहता है। इस हफ्ते श्रुतिका अर्जुन को नॉमिनेशन्स का कंट्रोल मिला था और कुल मिलाकर पांच खिलाड़ियों के सिर पर एविक्शन की तलवार लटक रही है। इस हफ्ते नॉमिनेट हुए खिलाड़ियों में विवियन डीसेना, मुस्कान बामने, नायरा बनर्जी, अविनाश मिश्रा और रजत दलाल का नाम शामिल है। अब सवाल यह है कि वो कौन सा खिलाड़ी है जिसे इस हफ्ते बिग बॉस 18 से छुट्टी मिल जाएगी और किन्हें आगे भी इस सफर का हिस्सा बने रहने का मौका मिलेगा। पब्लिक ने इस सवाल का जवाब दे दिया है और यह काफी हद तक साफ है कि इस हफ्ते कौन सा खिलाड़ी बाहर होगा।

तीसरे हफ्ते में इस कंटेस्टेंट की होगी छुट्टी?

बिग बॉस से जुड़ी खबरें साझा करने वाले एक प्लेटफॉर्म ने नॉमिनेटेड खिलाड़ियों का नाम देते हुए वोटिंग करवाई थी और पूछा था कि उनके मुताबिक इस हफ्ते किस खिलाड़ी को बाहर होना चाहिए। सबसे ज्यादा वोट मुस्कान बामने के खिलाफ आए हैं जिसके बाद माना जा रहा है कि इस हफ्ते बिग बॉस हाउस में उनका सफर खत्म हो जाएगा। मुस्कान बामने टीआरपी लिस्ट में टॉप पर रहने वाले सीरियल अनुपमा का हिस्सा रह चुकी हैं और उन्हें इसी सीरियल से नेशनल फेम मिला था। लेकिन बिग बॉस हाउस में वो कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकीं।

लगातार इस बात पर ट्रोल हुईं हैं मुस्कान

उलटा कई बार उन्हें इस बात के लिए रोस्ट किया गया कि वह घर में बहुत इनएक्टिव हैं और खुलकर अपना ओपिनियन नहीं रखती हैं। लाफ्टर शेफ के कंटेस्टेंट जब बिग बॉस में आए तब कृष्णा अभिषेक ने भी मुस्कान की इस बात पर खिंचाई की थी। बिग बॉस 24X7 लाइव ने वोटिंग ट्रेंड खोलते हुए लिखा- एलिमिनेशन का तीसरा हफ्ता। ट्रेंड के मुताबिक मुस्कान इस हफ्ते दीवाली अपने घर पर परिवार के साथ मनाएंगी। लेकिन साथ ही साथ एक संभावना इस बात की भी है कि दीवाली को ध्यान में रखते हुए इस बार कोई एविक्शन किया ही ना जाए।

ये भी पढ़े:आरफीन की गलती की वजह से बेघर हो जाएंगी सारा? बिग बॉस ने सुनाया ऑडियो क्लिप
ये भी पढ़े:बिग बॉस 18 से बाहर हुईं हेमा ने बताया क्यों हैं विवियन लाडले, बोलीं- सेटिंग है

मुस्कान बामने को इंप्रूवमेंट की जरूरत

मेकर्स इस हफ्ते एविक्शन करेंगे या नहीं, इस सवाल का जवाब तो एपिसोड की टेलिकास्ट के बाद ही मिलेगा। लेकिन वोटिंग ट्रेंड से इतना तो साफ है कि कंटेस्टेंट मुस्कान बामने को समय रहते अपना गेम इंप्रूव करने की जरूरत है। क्योंकि जनता साफ तौर पर उनका साथ नहीं दे रही है।

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -