Bigg Boss 18: सलमान खान का फेमस शो बिग बॉस 18 को लेकर इस वक्त लगातार अपडेट सामने आ रही है। शो में कंटेस्टेंट ने अपना असली गेम शुरू कर दिया है। ऐसे में इस वीक का वीकेंड का वार काफी दिलचस्प रहा। शो में एक तरफ सलमान ने जहां रजत दलाल, अरफीन खान सहित कई कंटेस्टेंट की क्लास लगाई तो वहीं, अविनाश मिश्रा, शिल्पा शिरोडकर को सपोर्ट किया। लेकिन इसी दौरान ये भी पता चला कि चाहत पांडे का दिल बिग बॉस के घर में ही किसी के लिए धड़क रहा है। ये बात खुद सलमान के सामने ही खुल गई। आइए जानते हैं कौन हैं वो?
क्या इस कंटेस्टेंट पर है चाहत को क्रश?
वीकेंड का वार में सलमान खान, चाहत खन्ना से कहते हैं, ‘चाहत आपने पांचवी बार कहा है कि आपको शादी करनी है। तो आप बताइए लड़के में कौन सी क्वालिटीज होनी चाहिए।’ इस पर चाहत बिना देरी लगाए झट से कहती हैं, ‘करण जैसी फिट रहते हैं, हमेशा जिम करते हैं।’ ये बात सुनकर श्रुतिका अर्जुन कहती हैं कि मुझे लगता है कि चाहत को इसके ऊपर क्रश है। बस फिर क्या था करण वीर ने कहा, ‘चाहत मैं सच मुच तुम्हें बहुत पसंद करता हूं।’ करण की बात सुनकर चाहत शर्म से लाल हो जाती हैं और अपना चेहरा हाथों से छुपा लेती हैं। ये देखकर सलमान खान भी मुस्कुराने लगते हैं।
वीकेंड का वार में आएंगे लाफ्टर शेफ के स्टार्स
वीकेंड का वार में लाफ्टर शेफ से कृष्णा अभिषेक, सुदेश लहरी, विकी जैन, अंकिता लोखंडे हुंचते हैं। सभी ने शो पर अपनी कॉमेडी से घरवालों का दिल जीत लिया। कृष्णा शो पर दो टीम बनाते हैं एक बिग बॉस की एक लाफ्टर शेफ की और दोनों के बीच कुकिंग कॉम्पिटिशन कराते हैं। वो दोनों टीमों को जलेबी बनाने के लिए कहते हैं। आज का एपिसोड फुल ऑन मस्ती भरा होने वाला है।
big boss, bigg boss, big boss news, big boss hindi news, hindi news today, oxbig hindi news, bigg boss hindi news, news today, latest hindi news, hindi news, bollywood
English News