Bhool Bhulaiyaa 3 First Day Advance Booking Report: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन रूह बाबा अवतार में एक बार फिर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. दिवाली के मौके पर 1 नवंबर को उनकी फिल्म भूल भुलैया 3 सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म की एडवांस बुकिंग काफी पहले ही शुरू हो गई थी. एडवांस बुकिंग में भूल भुलैया 3 जमकर कलेक्शन कर रही है.
भूल भुलैया 3 इस साल के मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. ऐसे में फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू होते ही फैंस टिकटों के लिए टूट पड़े. फिल्म की रिलीज को अब सिर्फ एक दिन बाकी है और फिल्म की एडवांस बुकिंग जारी है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक भूल भुलैया 3 ने अब तक 28 लाख से ज्यादा टिकट बेच लिए हैं. शानदार टिकटों की बिक्री के साथ फिल्म ने 8.89 करोड़ रुपए बटोर लिए हैं. ब्लॉक सीटों के साथ फिल्म का कलेक्शन 10.99 करोड़ रुप हो गया है.
भूल भुलैया 3 का मुकाबला बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिंघम अगेन से होगा.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News