Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection: कार्तिक आर्यन की मच अवेटेड हॉरर कॉमेडी ‘भूल भुलैया 3’ सिनेमाहॉल में आ चुकी है. फिल्म का दिवाली के मौके पर अजय देवगन की मल्टीस्टारर फिल्म ‘सिंघम अगेन’ से क्लैश होने के बावजूद फिल्म ने कमाल की ओपनिंग ली है.
आ गए हैं ‘भूल भुलैया 3’ से जुड़े ऑफिशियल आंकड़े
कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ की कमाई से जुड़े ऑफिशियल आंकड़े आ गए हैं. इसके मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 36.6 करोड़ की कमाई की है.
कार्तिक आर्यन ने मजेदार पोस्ट शेयर कर बताई अपनी प्लानिंग
कार्तिक आर्यन ने कमाई से जुड़े आंकड़ों से जुड़ी एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में वो एक चुड़ैल को कंधे पर उठाए दिख रहे हैं. पोस्ट के कैप्शन में कार्तिक आर्यन ने लिखा है, ”मेरी जिंदगी की सबसे ज्यादा खुशी देने वाली दिवाली, मैं और मेरी मंजू (मंजूलिका) चले पैसे गिनने. ऑडियंस को शुक्रिया क्योंकि उन्होंने मेरे करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म दी है.”
सिंघम अगेन vs भूल भुलैया 3 का नहीं पड़ा कार्तिक की फिल्म पर कोई असर
कार्तिक की फिल्म के साथ सिंघम अगेन की रिलीज के बाद ऐसा माना जा रहा था कि फिल्म को नुकसान हो सकता है. फिल्म को स्क्रीन शेयर के मामले में भी नुकसान पहले ही उठाना पड़ा था. बता दें कि इसे सिंघम की तुलना में 25 प्रतिशत कम स्क्रीन्स मिले हैं.
इसके बावजूद फिल्म ने पहले दिन 36 करोड़ के ऊपर की कमाई करके दिखा दिया है कि फिल्म किसी भी मामले में बॉक्स ऑफिस पर पीछे नहीं रहने वाली.
भूल भुलैया 3 के बारे में
साल 2007 में आई अक्षय कुमार की भूल भुलैया सीरीज की तीसरी किस्त में विद्या बालन और माधुरी दीक्षित दो-दो मंजुलिका बनकर डराने आई हैं. अनीस बज्मी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में कार्तिक के अलावा तृप्ति डिमरी और राजपाल यादव-संजय मिश्रा जैसे एक्टर्स भी हैं. फिल्म को अच्छे रिव्यूज मिले हैं. उम्मीद है कि फिल्म आने वाले दिनों में और बेहतर कर सकती है.
और पढ़ें: Shah Rukh Khan से 18 साल छोटी खूबसूरत हसीना ने बताया एक्टर को बेस्ट फ्रेंड, खास अंदाज में किया बर्थडे विश
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News