‘बजरंगी भाईजान’ को पूरे हुए 10 साल, सलमान खान ने यूं मनाया जश्न

Must Read

बॉलीवुड के दबंग यानि सलमान खान हर दिन किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. कभी अपने चार्मिंग लुक तो कभी किस्से कहानियों को लेकर एक्टर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. वहीं आज एक्टर की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ को दस साल पूरे हो गए. ऐसे में उन्होंने सेट की सुनहरी यादों से कुछ तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की. जो अपलोड होते ही वायरल होने लगी.

बजरंगी भाईजान’ को पूरे हुए दस साल

सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ साल 2015 में रिलीज हुई थी. फिल्म में एक्टर के साथ करीना कपूर, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और हर्षाली मल्होत्रा भी दमदार किरदार में दिखे थे. फिल्म को दर्शकों को बेशुमार प्यार मिला था. महज 90 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने उस दौरान करीब 918 करोड़ की कमाई की थी.

सलमान ने फिल्म की शूटिंग से शेयर की रेयर तस्वीरें

वहीं अब फिल्म के दस साल पूरे होने पर सलमान खान ने भी इसके शूटिंग के दिन याद किए. सलमान खान ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म के सेट से तीन फोटोज शेयर की. जिसमें से पहली में वो सलमान मुन्नी यानि हर्षाली को उठाए नजर आए, दूसरी में वो करीना और कबीर संग पोज देते दिखे. वहीं तीसरी फोटो में कबीर खान और सलमान शूट करते हुए काफी सीरियस लग रहे हैं. इसके कैप्शन में एक्टर ने ‘बजरंगी भाईजान को 10 साल हुए’ लिखा.

यूजर्स ने लुटाय़ा सलमान की पोस्ट पर प्यार

सलमान खान की ये पोस्ट फैंस को इतनी पसंद आ रही है कि इसपर एक घंटा पूरे होने से पहले ही 2 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. वहीं कमेंट सेक्शन में फैंस सलमान और फिल्म की जमकर तारीफ करते हुए दिखाई दिए. एक ने कहा, ‘ये आपकी आजतक की बेस्ट फिल्म है.’ दूसरे ने कहा कि, ‘ये एक बार ही आने वाली मास्टरपीस फिल्म है.’ बता दें कि अब एक्टर जल्द ही ‘बैटल ऑफ गलवान’ के जरिए बॉलीवुड पर छाने वाले हैं.  

ना फिल्म, ना शो… फिर भी नेटवर्थ 900 करोड़, दिन-रात काम करके भी दीपिका-आलिया हैं बहुत पीछे

 

 

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -