बैडएस रवि कुमार’ का रनटाइन कितना है? फिल्म की कास्ट से लेकर बजट तक सब जानें यहां

Must Read

 Badass Ravi Kumar Run Time- Cast: हिमेश रेशमिया एक बार फिर ‘बैडएस रवि कुमार’ के साथ बड़े पर्दे पर कमबैक कर रहे हैं. इस फिल्म का जनवरी में ट्रेलर लॉन्च हुआ था तब से फैंस ‘बैडएस रवि कुमार’ की रिलीज का बेसब्री से इंतजरा कर रहे हैं. 1980 के दशक में सेट की गई ये फिल्म अपने जबरदस्त डायलॉग्स की वजह से दर्शकों की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है. ये फिल्म 7 फरवीर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. उससे पहले चलिए यहां फिल्म के रनटाइम से लेकर कास्ट और बजट तक सब कुछ जान लेते हैं.

‘बैडएस रवि कुमार’ का रनटाइम कितना है?
‘बैडएस रवि कुमार’ का जबरदस्त बज देखा जा रहा है. ये फिल्म 7 फरवरी को जुनैद खान और खुशी कपूर की रोम-कॉम लवयापा से क्लैश करेगी लेकिन ‘बैडएस रवि कुमार’ ज्यादा चर्मा में है. इन सबके बीच बता दें कि ‘बैडएस रवि कुमार’ 2 घंटे 21 मिनट लंबी फिल्म है. केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) द्वारा इस रनटाइम के साथ फिल्म को यू/ए सर्टिफिकेशन दिया है.

कितनी है ‘बैडएस रवि कुमार’ की टिकट की कीमत
दर्शकों की संख्या बढ़ाने के लिए, निर्माताओं ने जबरदस्त स्ट्रेटजी अपनाई है और वीकेंड पर फिल्म के लिए सस्ती टिकट रखने का फैसला किया है. फिल्म के टिकट की कीमत 149 रुपये से शुरू है.

‘बैडएस रवि कुमार’ स्टार कास्ट
‘बैडएस रवि कुमार’ की स्टार कास्ट की बात करें को फिल्म में  हिमेश रेशमिया के अलावा कीर्ति कुल्हारी, सनी लियोनी, प्रभुदेवा और संजय मिश्रा ने अहम रोल प्ले किया है. कीथ गोम्स द्वारा निर्देशित और हिमेश रेशमिया मेलोडीज़ द्वारा निर्मित, एक्शन ड्रामा 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

‘बैडएस रवि कुमार’ एडवांस बुकिंग और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
‘बैडएस रवि कुमार’ की एडवांस बुकिंग मंगलवार (4 फरवरी) शाम को शुरू हुई थी और 12 घंटे से भी कम समय में इसकी 3,000 से ज्यादा टिकटें बिक गईं थीं. वहीं  बुधवार शाम 7 बजे तक, फिल्म ने पीवीआर आईनॉक्स और सिनेपोलिस जैसी मेजर नेशनल चेन्स में लगभग 10 हजार टिकटों की प्री सेल की. ‘बैडएस रवि के फाइनल एडवांस बुकिंग नंबर 45,000 टिकटों तक पहुंचने की संभावना लगाई जा रही है. इसी के साथ उम्मीद की जा रही है कि ‘बैडएस रवि कुमार’ 5 करोड़ रुपये के साथ ओपनिंग कर सकती है. हालांकि फाइनल नंबर्स फिल्म की रिलीज के बाद ही पता चल पाएंगे.

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -