Baby John Box Office Collection Day 9: वरुण धवन और कीर्ति सुरेश स्टारर फिल्म ‘बेबी जॉन’ 25 दिसंबर, 2024 को बड़ी उम्मीदों के साथ बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी. हालांकि कैलीस द्वारा निर्देशित ये एक्शन थ्रिलर दर्शकों को सिनेमाघरों तक नहीं खींच पाई. फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन बस डबल डिजिट में कमाई की थी उसके बाद दूसरे दिन से ही इसकी बॉक्स ऑफिस पर हालत बुरी देखी गई. रिलीज के 10वें दिन तो ‘बेबी जॉन’ ने दम ही तोड़ दिया. चलिए यहां जानते हैं फिल्म ने रिलीज के दूसरे शुक्रवार यानी 10वें दिन कितना कलेक्शन किया है?
‘बेबी जॉन’ ने 10वें दिन कितनी की कमाई?
‘बेबी जॉन’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए एक हफ्ता पूरा हो चुका है. हालांकि फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस काफी निरशाजनक है. दरअसल ‘बेबी जॉन’ को 30 दिन पुरानी फिल्म पुष्पा 2 और हॉलीवुड फिल्म मुफासा द किंग के चलते भारी नुकसान उठाना पड़ा है. ये दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है लेकिन ‘बेबी जॉन’ टिकट खिड़की पर ठंडी पड़ी हुई है. ऐसे में ये फिल्म अब फ्लॉप हो चुकी है.
‘बेबी जॉन’ की कमाई की बात करें तो इसने 11.25 करोड़ से खाता खोला था. दूसरे दिन फिल्म ने 4.75 करोड़, तीसरे दिन 3.65 करोड़, चौथे दिन 4.25 करोड़, पांचवें दिन 4.75 करोड़, छठे दिन 1.85 करोड़, सातवें दिन 2.15 करोड़, आठवें दिन 2.75 करोड़ और 9वें दिन 1 करोड़ की कमाई की. इसी के साथ ‘बेबी जॉन’ का एक हफ्ते का कुल कलेक्शन 36.4 करोड़ रुपये रहा. वहीं अब फिल्म की रिलीज के 10वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘बेबी जॉन’ ने रिलीज के 10वें दिन 45 लाख रुपये कमाए हैं.
- इसी के साथ ‘बेबी जॉन’ का 10 दिनों का कुल कलेक्शन अब 36.85 करोड़ रुपये हो गया है.
‘बेबी जॉन’ ने बॉक्स ऑफिस पर तोड़ा दम
‘बेबी जॉन’ बॉक्स ऑफिस पर बेहद बुरी हालत में हैं. ये फिल्म रिलीज के 10वें दिन ही लाखों में सिमट गई है. फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस इतनी खराब है कि इसका जल्द ही पैकअप होता हुआ नजर आ रहा है. देखने वाली बात होगी कि दूसरे वीकेंड पर ‘बेबी जॉन’ कितना कारोबार कर पाती है. वैसे रिलीज के 10 दिन बाद भी ये फिल्म 50 करोड़ नहीं कमा पाई है.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News