बॉडीगार्ड ही करता था इस हसीना का सेक्सुअल हैरेसमेंट, टॉप एक्ट्रेस का खुलासा- वो बार बार पीछे से मेरे…

Must Read

Bodyguard Sexually Harass Actress: हेमा कमेटी की रिपोर्ट के बाद से मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में सेक्सुअल हैरेसमेंट और कास्टिंग काउच के मुद्दों को लेकर बवाल मचा हुआ है। तमाम हसीनाएं सामने आकर अपनी आप बीती सुना रही है और एफआईआर दर्ज करा रही हैं। हालांकि ऐसा सैलाब पहली बार देखने को नहीं मिला है बल्कि समय समय पर हीरोइने अपने साथ हुई हैरेमेंट की घटनाओं का शेयर करती रही हैं। आज हम आपको एक ऐसी ही हैरान कर देने वाली कहानी के बारे में बताने जा रहे हैं।

Avika Gor harresmen-oxbig news

सेलिब्रिटीज के साथ भी छेड़छाड़ की घटना होती रहती है। इसी वजह से वे अपने साथ बॉडीगार्ड्स रखती हैं, लेकिन क्या हो अगर बॉडीगार्ड ही अपनी जिम्मेदारी भूल गलत हरकत करे? कुछ ऐसा ही टीवी की छोटी आनंदी यानी अविका गौर के साथ हुआ है।

नेहा सिंह राठौर हॉस्टल कांड (Neha Singh Rathore Hostel Kaand) नेहा हॉस्टल के कमरे में 2 लड़कों के साथ बिना कपड़ों के आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गई?

हाउटरफ्लाई को दिए इंटरव्यू में अविका गौर ने बताया कि कजाकिस्तान में उनके साथ कई बार ऐसा हुआ है, वो भी उनके खुद के बॉडीगार्ड के द्वारा। अभिनेत्री ने कहा- “भारत में ऐसा होता है, लेकिन मेरे साथ यह कजाकिस्तान में कई बार हुआ। कुछ बॉडीगार्ड्स हमेशा आपके साथ रहते हैं, लेकिन एक ऐसा होता है, जो स्मार्ट बनने की कोशिश करता है।”

Avika Gor harresmen-oxbig news

1920: हॉरर ऑफ द हार्ट फेम एक्ट्रेस अविका गौर ने कजाकिस्तान में हुए घटना का जिक्र किया और बताया कि जब वह एक इवेंट में स्टेज की ओर जा रही थीं तब उनके ही बॉडीगार्ड ने उन्हें गलत तरीके से छूने की कोशिश की। उन्होंने कहा- “मुझे याद है कि किसी ने मुझे पीछे से छुआ। जब मैं पीछे मुड़ी, तो वहां सिर्फ मेरा बॉडीगार्ड था। जब मैं स्टेज पर जा रही थी, कोई मुझे पीछे से छूने की कोशिश कर रहा था। तब वहां बॉडीगार्ड के अलावा कोई और नहीं था। मुझे याद है कि यह दूसरी बार होने जा रहा था और फिर मैंने इसे रोका।”

Avika Gor harresmen-oxbig news

अविका गौर ने दूसरी बार बॉडीगार्ड को पकड़कर चिल्ला दिया था। तब उसने उनसे माफी मांगी थी और अभिनेत्री ने इस चीज को वहीं जाने दिया। बकौल एक्ट्रेस- “यह बहुत शर्मनाक है। मैंने बस उसकी तरफ देखा और सोचा, ‘क्या?’ और उसने बस माफी मांग ली। तो उसके बाद मैं क्या करूं? इसलिए मैंने उसे जाने दिया। वे नहीं जानते कि उनकी ऐसी हरकत का दूसरे व्यक्ति पर क्या प्रभाव पड़ रहा है।”

बुरी फंसी पूर्व ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर(Pooja Khedkar), कोर्ट में फर्जी निकला डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -