‘बैंकॉक में शॉपिंग भारी पड़ गई’ हादसे में घायल होने पर बोलीं अरुणा ईरानी, हेल्थ अपडेट भी दिया

Must Read

Aruna Irani Shares Health Update: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस अरुणा ईरानी दो हफ्ते पहले बैंकॉक में एक हादसे का शिकार हो गई थीं. इस हादसे में उनको काफी चोटें आई थीं. हाल ही में एक्ट्रेस को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया था जहां वे एक हाथ में बैसाखी पकड़े और व्हीलचेयर पर बैठी नजर आई थीं. अब अरुणा ने अपने साथ हुए हादसे को लेकर बात की है और अपना हेल्थ अपडेट भी दिया है. 

दरअसल अरुणा ईरानी छुट्टियां मनाने और शॉपिंग रने के लिए अपने दोस्तों के साथ बैंकॉक गई थीं. इस दौरान वे सड़क पर लड़खड़ाकर गिर गईं और घायल हो गई थीं. अब ई-टाइम्स से बात करते हुए एक्ट्रेस ने इस बारे में बात की है. उन्होंने कहा- ‘बैंकॉक में शॉपिंग करना भारी पड़ गया. जब हादसा हुआ तब मैं बस एंजॉय कर रही थी. इतनी मस्ती करूंगी तो ये तो होना ही है.’

अरुणा ईरानी ने दिया हेल्थ अपडेट
अरुणा ईरानी ने कहा- ‘मुझे बैंकॉक में तुरंत मेडिकल सपोर्ट मिला और दो हफ्ते में ठीक होने के बाद, मैं मुंबई लौट आई. लेकिन मेरी बदकिस्मती से, वापस आने के बाद, मुझे एक वायरल इंफेक्शन हो गया, लेकिन मैं उससे भी रिकवर कर रही हूं. मैं सिर्फ शॉपिंग के लिए गई थी, लेकिन ये मेरे लिए काफी महंगी जर्नी साबित हुई. अब अगर कोई मुझसे खरीदारी के लिए भी पूछता है, तो मैं मना कर देती हूं.’

‘मैं इससे रिकवर कर लूंगी’
अरुणा ने आगे कहा, ‘जिंदगी ऐसे पल लाती है और अब मेरी बारी थी. मैं अब 80 साल की हूं, लेकिन मुझे पता है कि मैं इससे रिकवर कर लूंगी. बता दें कि एक्ट्रेस ने उपकार, फर्ज, आया सावन झूमके और सरगम जैसी फिल्मों में काम किया है.’

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -