Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के शहंशाह हैं. उन्होंने अपने करियर मे तमाम ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं. अमिताभ के बारे ये भी कहा जाता है कि वे टाइम के काफी पाबंद हैं और हमेशा सेट पर समय से पहुंचते हैं. लेकिन एक बाक एक एक्टर ने बिग बी को 3 घंटे इंतजार करवाया था. बाद में अमिताभ ने भी उस अभिनेता को अच्छा सबक सिखाया था. चलिए पूरा वाकया जानते हैं.
फिल्म के सेट पर टाइम से नहीं पहुंचे थे अर्जुन रामपाल
दरअसल फ्राइडे टॉकीज़ के साथ बातचीत के दौरान अपूर्व लाखिया ने पूरे वाकये का खुलासा किय़ा है. उन्होंने बताया कि ये किस्सा 2005 की फिल्म अजनबी का है. फिल्म की शूटिंग बैंकॉक में सुबह 5:30 बजे होनी थी. आउटिंग के बावजूद, बिग बी टाइम पर पहुंच गए थे लेकिन अर्जुन गायब थे. अपूर्व ने कहा, “हम उस सीन की शूटिंग लिए तैयार थे जहां अमित जी और अर्जुन के किरदार पहली बार मिलते हैं.
अमित जी और मैं समय पर सेट पर पहुंच गए और वहां सब कुछ तैयार था. उनकी एक ही डिमांड थी कि उन्हें दोपहर में ढाई घंटे सोने दिया जाए. उन्होंने हमें पहले ही इंफॉर्म कर दिया था, इसलिए हमने उस ड्यूरेशन के लिए अन्य शॉट्स की प्लानिंग की थी. लेकिन अर्जुन नहीं आए,” उन्होंने याद करते हुए कहा कि अमिताभ बच्चन के पास देरी से निपटने का अपना तरीका था, एक ऐसा तरीका जिसे अर्जुन ने शायद नहीं सोचा होगा.
अर्जुन को बिग बी ने सीखाया था सबक
अपूर्व लाखिया ने कहा कि अर्जुन रामपाल 2-3 घंटों की देरी से पहुंचे वो भी तब जब हमने किसी को उन्हें बुलाने के लिए होटल भेजा था. अपूर्व ने बताया,“ हमने किसी तरह दोपहर तक सीन पूरा किया और फिर बिग बी सोने चले गए. इसके बाद, हमें अर्जुन का क्लोज़-अप शूट करना था. क्योंकि अर्जुन ने बिग बी को तीन घंटे तक इंतजार करवाया था तो अमित जी भी तीन घंटे तक बाहर ही नहीं निकले थे. अर्जुन घबराने लगे और सन सेट हो चुका था. अर्जुन ने एंड में कहा, ‘मैं फिर कभी देर नहीं करूंगा बॉस.’ उन्होंने अर्जुन को बिना बताए यह बात बता दी,’
‘एक अजनबी’ टोनी स्कॉट की मैन ऑन फायर (2004) की रीमेक थी. फिल्म में पेरिज़ाद ज़ोराबियन और केली दोरजी भी थे. अर्जुन रामपाल और अमिताभ बच्चन ने रितुपर्णो घोष की द लास्ट ईयर में भी साथ काम किया है.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News