Mohini Dey Announces Divorce: ऑस्कर विनर म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान का शादी के 29 साल बाद बीवी से तलाक हो गया है. एआर रहमान के तलाक की अनाउंसमेंट के बाद ही उनकी ट्रूप की गिटारिस्ट मोहिनी डे ने भी पति हार्टसच से तलाक अनाउंस कर दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लोगों से उन्हें जज ना करने की अपील की है.
मोहिनी डे और हार्टसच ने इंस्टाग्राम पर एक जॉइंट स्टेटमेंट जारी किया है. इसके साथ उन्होंने कहा- ‘भारी मन से मार्क और मैं अनाउंस करते हैं कि हम अलग हो गए हैं. सबसे पहले, अपने दोस्तों और फैमिली के लिए कमिटमेंट के तौर पर, ये हमारे बीच एक आपसी समझ है. हालांकि हम बहुत अच्छे दोस्त बने हुए हैं, हम दोनों ने फैसला किया है कि हम लाइफ में अलग-अलग चीजें चाहते हैं और आपसी सहमति से अलग होना आगे बढ़ने का सबसे अच्छा तरीका था.’
तलाक के बाद भी साथ काम करेंगे मोहिनी डे
गिटारिस्ट ने आगे लिखा- ‘हम अभी भी कई प्रोजेक्ट्स पर एक साथ काम करेंगे, जिनमें MaMoGi और मोहिनी डे ग्रुप शामिल हैं. हमें साथ मिलकर अच्छा काम करने पर हमेशा गर्व रहा है और यह जल्द ही रुकने वाला नहीं है. जिस बड़ी चीज की हम कामना करना चाहते हैं वो दुनिया में हर किसी के लिए प्यार है. आपने हमें हर तरह से जो सपोर्ट दिया है, हम उसकी तारीफ करते हैं.’
लोगों से की ये अपील
मोहिनी डे ने आगे अपील की- ‘प्लीज इस समय हमारे लिए पॉजीटिव रहकर और हमारी प्राइवेसी की रिस्पेक्ट करते हुए हमारे लिए गए फैसले की इज्जत करें. हमें अच्छा लगेगा अगर आप हमें जज नहीं करेंगे.’
कौन हैं मोहिनी डे?
मोहिनी दे कोलकाता की एक बेस प्लेयर हैं, वे गान बांग्ला के विंड ऑफ चेंज का हिस्सा हैं. उन्होंने रहमान के साथ दुनिया भर में 40 से ज्यादा में शो किए हैं और अगस्त 2023 में अपना खुद को पहला एल्बम भी रिलीज किया था.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News