अस्पताल से डिस्चार्ज हुए एआर रहमान, बेटे ने दी हेल्थ अपडेट, जानें कैसा है हाल

Must Read

AR Rahman Discharged: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर एआर रहमान को लेकर आज सुबह एक चौंकानी वाली खबर सामने आई थी. दरअसल रविवार की सुबह अचानक एआर रहमान की तबीयत बिगड़ गई थी. उन्हें सीन में काफी दर्द हो रहा था. जिसके बाद सिंगर को तुरंत ही चेन्नई के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया था. वहीं अब खबर है कि उन्हें डिस्चार्ज भी कर दिया गया है.

एआर रहमान को मिली अस्पताल से छुट्टी

दरअसल रविवार की सुबह एआर रहमान को सीने में दर्द की वजह से अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. अब खबरें हैं कि डॉक्टर्स ने उन्हें चेकअप के बाद छुट्टी दे दी है. सिंगर के बेटे ने पीटीआई को बताया, “वो अभी घर वापस आए हैं. वो बिल्कुल ठीक हैं. उन्हें आज सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद डॉक्टरों ने वहां उनके कुछ टेस्ट किए. लेकिन अब सबकुछ ठीक है और उनकी तबीयत भी ठीक है.”

एआर रहमान के मैनेजर ने दी थी ये जानकारी

वहीं इससे पहले एआर रहमान के मैनेजर ने उनकी हेल्थ अपडेट दी थी. उन्होंने कहा था कि, “उन्हें गर्दन में दर्द उठा था, जिसके बाद उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां उनके कुछ जरूरी टेस्ट हुए हैं और कुछ घंटों में उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. रहमान अब बिल्कुल ठीक हैं.”

इस फिल्म से मिली थी एआर रहमान को पहचान

वहीं, अपोलो अस्पताल के मेडिकल बुलेटिन से मिली जानकारी के अनुसार एआर रहमान को डिहाइड्रेशन के लक्षण थे. रूटीन चेकअप के बाद वो डिस्चार्ज हो गए थे. बता दें कि एआर रहमान को काफी संघर्ष के बाद मणिरत्नम की फिल्म ‘रोजा’ में म्यूजिक कंपोज करने का मौका मिला. इसके बाद उन्होंने रामगोपाल वर्मा की फिल्म ‘रंगीला’ के लिए म्यूजिक बनाया और बॉलीवुड में छा गए. आज वो म्यूजिक के बादशाह कहलाते हैं.

Rasha Thadani Birthday: लग्जरी गाड़ियां…महंगे बैग, एक फिल्म करके भी बेहद लग्जरी है राशा थडानी की लाइफ

 

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -