Rupali Ganguly On Diljit Dosanjh : पंजाब के पॉपुलर सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों एक बड़े कॉन्ट्रोवर्सी में फंसे हुए हैं. ये मामला तब शुरू हुआ जब दिलजीत ने अपना अपकमिंग पंजाबी फिल्म ‘सरदार जी 3’ का ट्रेलर अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया. इस ट्रेलर में उनके साथ पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर भी साथ दिखीं. इस ट्रेलर के बाद इंडस्ट्री के तमाम सेलेब्स और डायरेक्टर ने इस पर बात रखी. इसी बीच टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ फेम रूपाली गांगुली भी सामने आईं और दिलजीत पर अपना रिएक्शन दिया.
रूपाली ने पोस्ट के जरिए दिलजीत को दिया जवाब
दिलजीत दोसांझ की कॉन्ट्रोवर्सी दिन पर दिन आग बढ़ती जा रही है. पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ फिल्म सरदार जी 3 में साथ काम करने से उनकी इमेज देश के खिलाफ बनती दिख रही है. इसी बीच अनुपमा की एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने ट्विटर पोस्ट के जरिए दिलजीत पर अपनी भड़ास निकाली है और साथ ही फिल्म बॉर्डर 2 से उनके निकाले जाने पर मेकर्स को बधाई भी दी.
Border was a film that evoked deep patriotism among the people of our nation. It’s truly disheartening and frustrating to see an actor in #Border2 who fails to recognize his responsibilities towards the country. Kudos to the makers for showing clarity and conviction by dropping…
— Rupali Ganguly (@TheRupali) June 27, 2025
रूपाली लिखती हैं – ‘बॉर्डर एक ऐसी फिल्म थी जिसने देश के हर नागरिक के दिल में देशभक्ति की भावना जगाई. लेकिन ‘बॉर्डर 2′ में एक ऐसे एक्टर को देखना काफी निराशाजनक है जो अपनी देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझाने में नाकाम रहा है.’
‘बॉर्डर 2’ फिल्म को लेकर मेकर्स ने दिया बयान
इसी कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर ये खबर भी तेजी से फैली कि फिल्म बॉर्डर 2 से दिलजीत को निकाल दिया और सिंगर एमी से रिप्लेस कर दिया गया है. हालांकि मेकर्स ने इस पर अपना क्लियर स्टेटमेंट दी है और कहा ऐसा कुछ नहीं है. दिलजीत को फिल्म से हटाने या रिप्लेस करने का कोई प्लान नहीं है. उनकी कास्टिंग नौ महिने पहले हो गई थी. फइल्म की आधी शूटिंग भी पूरी हो चुकी है.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News