Anubhav Sinha Tum Bin Turns 24: फिल्म निर्माता अनुभव सिन्हा की रोमांटिक फिल्म ‘तुम बिन’ को रिलीज हुए 24 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर सिन्हा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया.
अनुभव सिन्हा ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारा सा मैसेज लिखा. उन्होंने बताया कि जब उन्होंने ‘तुम बिन’ फिल्म बनाना शुरू किया था, तो उनके पास कोई बड़ा प्लान नहीं था, बस एक इमोशन से भरी कहानी थी, जिसे वह दुनिया तक पहुंचाना चाहते थे.
पूरी टीम ने जुनून से रची कहानी
अनुभव सिन्हा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “आज ‘तुम बिन’ को 24 साल हो गए हैं. मुझे तब यह नहीं पता था कि हिट और फ्लॉप क्या होता है. मेरे पास सिर्फ एक कहानी थी और एक प्रोड्यूसर. बाकी सब धीरे-धीरे होता गया. हमारी टीम एक छोटी सी सेना की तरह थी. हर कोई हर काम कर रहा था. खाना मिला या नींद आई, इससे फर्क नहीं पड़ता था. सभी फिल्म बनाने में लगे थे. फिल्में ऐसे ही बनती थीं और उन्हें ऐसे ही बनना चाहिए. खुला दिल, खुला आसमान- उड़ो. उड़ने के लिए कोई नियम नहीं होते.”
उन्होंने बताया कि किसी फिल्म की सफलता इस बात से नहीं तय होती कि बॉक्स ऑफिस पर कितने की कमाई हुई, बल्कि इस बात से होती है कि लोग उसे कितने सालों तक याद रखते हैं.
फिल्में वक्त के साथ अपना सफर तय करती हैं
अनुभव सिन्हा ने आगे लिखा, “कोई फिल्म शुक्रवार को सफल या असफल नहीं होती. फिल्म का सफर वक्त के साथ चलता है. उसे कितने सालों तक लोग याद रखते हैं, यही कला का असली सफर है. यह 20 मिनट की मेकिंग वीडियो है. अगर आपके पास समय हो, तो जरूर देखिए. इसे इसलिए मत देखना कि फिल्म कैसे बनी, बल्कि इसलिए देखना कि उस वक्त हम सबके दिल में जीतने या हारने का कोई डर नहीं था.”
अनुभव सिन्हा ने अपनी पोस्ट के आखिर में प्रोड्यूसर भूषण कुमार का शुक्रिया अदा किया.
उन्होंने लिखा, ”भूषण कुमार जी का धन्यवाद और उस दौर का भी जब प्रोड्यूसर पूरे भरोसे से फिल्में बनाते थे. ऐसे लोग अब कहां चले गए? वे सभी निर्माता जिन्होंने नब्बे के दशक में फिल्में बनाईं और अब नहीं बना रहे हैं, उन्हें वापस आना चाहिए. प्रोड्यूसर्स को फिर से फिल्में बनानी चाहिए. धन्यवाद भूषण जी और उन सभी प्रोड्यूसर्स को जो अपने डायरेक्टर्स पर विश्वास करते हैं. दर्शक आज भी वैसे ही हैं.”
तुम बिन आज भी दिलों में जिंदा है
‘तुम बिन’ फिल्म में प्रियांशु चटर्जी, संदली सिन्हा, हिमांशु मलिक और राकेश बापट ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं. इस फिल्म को 13 जुलाई 2001 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News