Anshula Kapoor On Bond With Step Sisters: बोनी कपूर की बेटी अंशुला कपूर ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर के साथ सगाई कर ली है. इस खास मौके पर उनकी सौतेली बहनों खुशी कपूर और जाह्नवी कपूर ने भी उन्हें बधाई दी थी. अब अंशुला ने जाह्नवी और खुशी के साथ अपने रिश्ते को लेकर बात की है. उनका कहना है कि रिश्ता दोनों तरफ से बनता है.
पिंकविला को दिए एक इंटरव्य में अंशुला कपूर ने खुशी कपूर और जाह्नवी कपूर के साथ अपने बॉन्ड को लेकर कहा- ‘वो मेरी बहनें हैं, मैं हमेशा उनके लिए मौजूद रहूंगी और वो ये जानते हैं. भाई-बहन के साथ बॉन्ड होने की खूबसूरती ये है कि आपकी जिंदगी में किसी भी समय बिना शर्त सपोर्ट करने वाला पार्टनर होगा. आपको बस इतना करना है कि अपना हाथ आगे बढ़ाना है और वो इंसान बस वहां होगा और आपका हाथ थाम लेगा और ये दोनों तरफ से होता है.’
‘मेरे एडल्टहुड में सबसे खूबसूरत रिश्तों में से एक…’
अंशुला कपूर ने आगे कहा- ‘जानू (जान्हवी कपूर) और मेरे लिए, मैं और जानू हैं, खुश (खुशी कपूर) और मेरे लिए, मैं और खुश हैं. ये मेरे एडल्टहुड में सबसे खूबसूरत रिश्तों में से एक है. बहुत से लोग ऐसा नहीं कह सकते. कम से कम मैं यह मानना पसंद करती हूं कि मैं सपोर्टिव रही हूं. आपको उनसे उनका नजरिया भी पूछना चाहिए. लेकिन वो भी उतने ही सपोर्टिव रहे हैं.’
‘जब मेरा झगड़ा होता है और मुझे किसी…’
अंशुला ने बताया- ‘जब मैं अपने पहले रिश्ते को संभाल रही थी, मैं अभी भी अपने पहले रिश्ते को संभाल रही हूं, मैं सलाह के लिए उनसे पूछती लेती हूं, मैं उनसे सपोर्ट लेती हूं. जब मेरा झगड़ा होता है और मुझे किसी और की राय की जरूरत होती है, तो वे भी उतने ही सपोर्टिव होते हैं. हालांकि, वो मुझे बहुत कुछ सिखाते हैं.’
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News