Anil Kapoor Mother Passed Away Live: बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर की मां का निधन हो गया है. निर्मल कपूर उर्फ सुचित्रा कपूर ने आज 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. सोनम कपूर की दादी पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थीं. ये खबर सुनते ही पूरा कपूर खानदान सोनम के घर पहुंचा है.
बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर और फिल्म मेकर बोनी कपूर की मां निर्मल कपूर उर्फ सुचित्रा कपूर ने आज मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में अंतिम सांस ली. 90 साल की सोनम कपूर की दादी काफी समय से बीमार चल रही थीं. ये खबर सुनते ही बड़े बॉलीवुड सेलेब्स उनके घर पहुंचने लगे हैं.
एक हफ्ते से अस्पताल में एडमिट थीं अनिल कपूर की मां
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनम कपूर की दादी करीब 1 हफ्ते से बीमार थीं और उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया था. उनके निधन की खबर से न सिर्फ पूरे कपूर खानदान में बल्कि पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मां निर्मल कपूर का पार्थिव शरीर अनिल कपूर के बंगले में आखिरी दर्शन के लिए रखा गया है.
पिछले साल ही मनाया है 90वां जन्मदिन
अनिल कपूर की मां निर्मल कपूर की शादी सुरिंदर कपूर से हुई थी. सुरिंदर साल 2011 में ही उनका साथ छोड़कर इस दुनिया को अलविदा कह चुके थे. निर्मल कपूर के तीन बेटे अनिल कपूर, संजय कपूर और बोनी कपूर हैं. ये तीनों ही बॉलीवुड में बड़ा नाम हैं. इनके बच्चे बॉलीवुड में डेब्यू कर चुके हैं.
पिछले साल ही सितंबर में कपूर फैमिली ने उनका 90वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं.
निधन की खबर सुनते ही घर पहुंचने लगे हैं सितारे
निर्मल कपूर के निधन की खबर सुनते ही उनके घर एक के बाद एक कई बड़े सितारे पहुंचे हैं. उनकी फैमिली से जाह्नवी कपूर अपने बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ सबसे पहले पहुंचने वालों में से हैं. इसके अलावा, अर्जुन कपूर से लेकर बाकी फैमिली मेंबर्स भी घर पहुंच चुके हैं.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News