Cannes की क्वीन कही जाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय ने इस बार रॉयल अंदाज में रेड कार्पेट पर सबका ध्यान खींचा. माथे पर सिंदूर और सफेद साड़ी में वो बला की खूबसूरत लग रही थीं. माथे पर सिंदूर लगाए उनकी फोटो जैसे ही वायरल हुईं सबको ये मैसेज पहुंच गया कि ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के बीच सब कुछ ठीक है.
दरअसल दोनों के बीच अनबन की कई अफवाहें पिछले साल से कई बार वायरल हो चुकी हैं, लेकिन ऐश्वर्या ने खुद की मौजूदगी बच्चन परिवार की बहू की तरह कान्स में दिखाई तो इन अफवाहों पर उन्होंने बिना कहे बहुत कुछ कह दिया.
ऐश्वर्या की गैर मौजूदगी में इस एक्ट्रेस के साथ डिनर पर पहुंचे अभिषेक
यही नहीं, अभिषेक बच्चन ने भी कुछ ऐसा किया है जिसकी वजह से वो चर्चा में हैं. दरअसल उधर ऐश्वर्या राय कान्स में अपना जलवा बिखेर रही थीं, तो इधर उनके पति अभिषेक बच्चन और सास जया बच्चन बॉलीवुड एक्ट्रेस डायना पेंटी के साथ एक रेस्टोरेंट से डिनर करके बाहर आते दिखे.
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, ये तभी हुआ जब ऐश्वर्या राय कान्स में मौजूद थीं. पत्नी की गैरमौजूदगी में अभिषेक बच्चन की ये तस्वीरें भी एक तरह का मैसेज है उन ट्रोलर्स के लिए, जो ये कहते नहीं थक रहे थे कि उनके और ऐश के बीच चीजें ठीक नहीं हैं. उनकी ये तस्वीरें पति-पत्नी के बीच भरोसे को दिखाया है.
ऐश्वर्या राय की गैर मौजूदगी में ससुर अमिताभ बच्चन ने किया ऐसा ट्वीट
जहां ऐश्वर्या कान्स में तो अभिषेक डिनर पर बिजी थे तो वहीं उनके ससुर अमिताभ बच्चन ने अपने एक्स से एक पोस्ट कर दिया है. इस पोस्ट की वजह से वो एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं.
दरअसल पिछले काफी समय से ब्लैंक ट्वीट कर रहे हैं यानी वो पोस्ट तो करते हैं लेकिन उसमें कुछ नहीं लिखते, सिवाय उनके पोस्ट की संख्या के. नेटिजंस ने जाकर अमिताभ का ट्विटर हैंडल चेक किया तो उन्हें फिर से वही मिला. अमिताभ ने ब्लैंक ट्वीट कर ‘T 5286 -‘ लिखकर फिर से छोड़ दिया.
T 5286 –
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 21, 2025
ऐश्वर्या पिछले 20 सालों से मचा रही हैं कान्स में धमाल
बता दें कि ऐश्वर्या राय पिछले 20 सालों से L’Oréal Paris की ब्रांड एंबेसडर के तौर पर कान्स में जलवा बिखेरती आई हैं. इस बार उनकी तस्वीरें देखकर लोग उन पर अपना प्यार बरसा रहे हैं.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News