Amitabh Bachchan Movie: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. एक दौर ऐसा था जिसमें मेकर्स उन्हें अपनी फिल्मों में लेने के लिए पीछे पड़े रहते थे. मगर एक फिल्म ऐसी है जिसमें काम करने के लिए बिग बी ने खुद डायरेक्टर से रिक्वेस्ट की थी. ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी. अमिताभ बच्चन इस फिल्म में काम करने के लिए मेकर्स के पीछे पड़ गए थे. आइए आपको इस फिल्म के बारे में बताते हैं.
अमिताभ बच्चन की जिस फिल्म के बारे में हम बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि 1975 में आई चुपके चुपके है. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, धर्मेंद्र, शर्मिला टैगोर और ओम प्रकाश अहम किरदार निभाते नजर आए थे. फिल्म को ऋषिकेश मुखर्जी ने डायरेक्ट किया था.
ऋषिकेश मुखर्जी से की थी रिक्वेस्ट
उस समय अमिताभ बच्चन एक बड़े स्टार थे. उन्होंने डायरेक्टर से खुद फिल्म में लेने के लिए रिक्वेस्ट की थी. ऋषिकेश मुखर्जी ने अमिताभ बच्चन को कहा था कि ये रोल छोटा है. मगर बिग बी ने जिद्द पकड़ ली थी कि वो फिल्म का हिस्सा जरुर बनना चाहते हैं.
नहीं ली थी फीस
इस फिल्म का बजट कम था. इस वजह से बिग बी ने बिना फीस के इस फिल्म में काम करने के लिए हां कह दिया था. सिर्फ अमिताभ बच्चन ही नहीं बल्कि जया बच्चन ने भी फिल्म के लिए फीस नहीं ली थी.
बॉक्स ऑफिस पर इतनी की थी कमाई
चुपके चुपके बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. 15 लाख के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1.5 करोड़ की कमाई की थी. जिसके बाद से अमिताभ बच्चन का रौला इंडस्ट्री में और भी ज्यादा बढ़ गया था.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन के पास इस समय कई फिल्में हैं. वो आखिरी बार प्रभास और दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म कल्कि 2898 एडी में नजर आए थे.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News