90 करोड़ का था कर्जा, 55 केस थे दर्ज, कभी बर्बाद हो गए थे अमिताभ बच्चन, ये शो बना था लाइफलाइन

Must Read

Amitabh Bachchan: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के दुनियाभर में चाहने वाले हैं. बॉलीवुड के शहंशाह ने अपने करियर में तमाम ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं और सुपरस्टार अपने फैंस के दिलों पर राज करते हैं. आज बिग बी बेहद लैविश लाइफ जीते है लेकिन एक बार उन्हें बेहद बुरे दौर का सामना करना पड़ा था. यहां तक कहा जाने लगा था कि उनका करियर खत्म हो गया है. उस दौरान एक्टर को फाइनेंशियल दिक्कतों से ही नहीं जूझना पड़ा था बल्कि कई कानूनी केस भी उनके खिलाफ दर्ज हो गए थे. हालांकि फिर सुपरस्टार ने कमबैक किया और फिर से अपना परचम लहरा दिया था.

अमिताभ बच्चन के खिलाफ 55 मामले हुए थे दर्ज
बता दें कि सोशल मीडिया पर वीर सांघवी के साथ बिग बी के एक पुराने इंटरव्यू की क्लिप वायरल हो रही है. उस इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन ने अपने बुरे दौर को लेकर बात की थी.  जब उनसे पूछा गया कि क्या यह सच है कि उनका घर भी जब्त किया जा सकता था तो उन्होंने हां कहा था. उन्होंने बताया था कि उनकी सारी संपत्ति कुर्क कर ली गई थी. उन्हें करीब 90 करोड़ रुपये चुकाने थे और उनके खिलाफ करीब 55 कानूनी मामले दर्ज हुए थे. और हर दिन दरवाजे पर लेनदार आते थे, यह बहुत शर्मनाक और अपमानजनक था.

एबीसीएल कंपनी बंद होने के बाद बिग बी ने झेली थी मुश्किलें
जैसे ही उनकी कंपनी एबीसीएल बंद हो गई, वैसे ही उनका अभिनय करियर भी बंद हो गया था. इसी इंटरव्यू में उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा कि चीजें कलेक्टिवली हुईं. उन्होंने कहा कि जब एक डिपार्टमेंट में चीजें गलत हो जाती हैं तो आपके आसपास बाकी सभी चीजें क्रैश हो जाती हैं. लोगों का आप पर से विश्वास उठ जाता है, वे अब आपका चेहरा नहीं देखना चाहते, उन्हें लगता है कि आप अभिनेता नहीं हैं या आप जो फिल्में बना रहे हैं वे देखने लायक नहीं हैं, लोग सोचते हैं कि आप जिस तरह से कपड़े पहनते हैं, जिस तरह दिखते हैं वह सही नहीं है, सब कुछ गलत हो जाता है क्योंकि आपके जीवन में कुछ गलत हो गया है और हर कोई यह कहना चाहता है कि यह आपके लिए खत्म हो गया है.

 

केबीसी ने स्टारडम को फिर से सातवें आसमान पर पहुंचाया
हालांकि तमाम मुश्किलों से जूझकर अमिताभ बच्चन ने फिर कमबैक किया था. यह टेलीविजन ही था जिसने उन्हें लाइफ लाइन दी. ब वह कौन बनेगा करोड़पति होस्ट करने के लिए तैयार हुए और इस एक फैसले ने उन्हें सभी मुश्किलों से बाहर निकाल दिया. शो की सफलता ने उनके स्टारडम को फिर से सातवें आसमान पर पहुंचा दिया.  जिससे उनके करियर में फिर से उछाल आया और वह एक बार फिर भारतीय सिनेमा के सबसे ज्यादा डिमांडिंग एक्टर बन गए. आज 82 साल की उम्र में भी अमिताभ बच्चन केबीसी होस्ट कर रहे हैं और फिल्मों में भी एक्टिव हैं. पिछले साल उन्होंने कल्कि 2898 एडी जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म दी थी. 

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -