Actor Sting Operation: बॉलीवुड में सेलेब्स से लेकर डायरेक्टर्स तक, कई हस्तियो पर कास्टिंग काउच का आरोप लग चुका है. इस तरह के आरोपों के बाद कई हस्तियों का भारी हर्जाना भरना पड़ा. ऐसा ही एक एक्टर रहा जिसपर ना सिर्फ कास्टिंग काउच का आरोप लगा, बल्कि उनके खिलाफ स्टिंग ऑपरेशन चला जिसा वीडियो टीवी पर चला. इस स्टिंग के बाद उस एक्टर के करियर पर जैसे ग्रहण ही लग गया.
हम बात कर रहे हैं एक्टर अमन वर्मा की, जिन्होंने बॉलीवुड के साथ-साथ टीवी इंडस्ट्री में भी अपना जादू बिखेरा. अमन वर्मा ने स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से खूब शोहरत बटोरी थी. इसके अलावा वे कई बॉलीवुड फिल्मों में नजर आए. लेकिन जब साल 2005 में उनका स्टिंग वीडियो सामने आया तो इसके बाद उनका चमचमाता करियर मंद पड़ गया.
स्टिंग वीडियो ने तबाह किया करियर
न्यूज18 के मुताबिक अमन वर्मा पर कास्टिंग काउच का आरोप लगा. उनका एक स्टिंग वीडियो सामने आया जिसमें उन्हें एक अनजान लड़की से बात करते हुए सुना गया था. इस वीडियो में एक्टर कथित तौर पर काम के बदले लड़के के साथ रात बिताने की डिमांड करते सुने गए थे. ये वीडियो जब सामने आया था तब अमन बिग बॉस में थे. ऐसे में उन्हें काफी ट्रोलिंग झेलनी पड़ी थी. कास्टिंग काउच वाला स्टिंग वीडियो वायरल होने के बाद अमन वर्मा पर एक धब्बा-सा लग गया और उन्हें रोल्स मिलने में मुश्किल होने लगी.
एक्टिंग छोड़ जादूगरी कर रहे अमन वर्मा?
हाल ही में अमन वर्मा का एक और वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक्टर जादू दिखाते नजर आए थे. इस वीडियो के बाद दावा किया जाने लगा कि एक्टर अब रोजी-रोटी के लिए जादूगरी कर रहे हैं. हालांकि हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए उन्होंने बताया कि ये उनकी अपकमिंग फिल्म का एक सीन है जिसका वीडियो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था.
अमन वर्मा के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने ‘बागबान’, ‘अंदाज’, ‘जानेमन’, ‘बाबुल’ और ‘संघर्ष’ जैसी फिल्मों में काम किया है.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News