‘स्काई फोर्स’ क्यों है अक्षय कुमार के लिए स्पेशल? एक्टर ने किया खुलासा

Must Read

Akshay Kumar On Sky Force: अक्षय कुमार साल 2025 में अपनी पहली फिल्म ‘स्काई फोर्स’ से सिनेमाघरों में धमाल मचाने की तैयारी कर रहे हैं. इस फिल्म में खिलाड़ी कुमार वीर पहाड़िया के साथ नजर आएंगें. फिल्म को लेकर रिलीज से पहले काफी बज बन चुका है जिसके देखते हुए लग रहा है कि ये फिल्म शानदार ओपनिंग कर सकती है. इन सबके बीच अक्षय कुमार ने खुलासा किया है कि उनके लिए ‘स्काई फोर्स’ सबसे ज्यादा खास क्यों हैं.

स्काई फोर्स क्यों हैं अक्षय कुमार के लिए स्पेशल?
बता दें कि ‘स्काई फोर्स’ में अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया इंडियन एयरफोर्स के पायलट्स का रोल प्ले करते नजर आएंगें. ये फिल्म स्क्वाड्रन लीडर देवय्या और भारतीय वायु सेना के अन्य सदस्यों की सच्ची कहानी पर आधारित है, जिन्होंने 1965 भारत-पाक युद्ध दौरान लड़ाई लड़ी थी. अब, अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म से अपने किरदार में अपनी एक नई तस्वीर शेयर की है. इसके साथ, बॉलीवुड सुपरस्टार ने लिखा है, “मैं 150 से ज्यादा फिल्मों का हिस्सा रहा हूं, लेकिन ये “सच्ची कहानी पर आधारित” है. ऐसी कहानियों में बहुत ताकत होती है. और इससे भी बढ़कर, एयरफोर्स ऑफिस की वर्दी में पहनना इनक्रेडिबल है. स्काई फोर्स सम्मान, साहस और देशभक्ति की एक अनकही कहानी है जिसे जरूर शेयर किया जाना चाहिए.”

 

अक्षय कुमार ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संग देखी थी स्काई फोर्स
इन सबके बीच बता दें कि हाल ही में अक्षय कुमार और स्काई फोर्स की टीम ने दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी. रक्षा मंत्री ने एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर स्क्रीनिंग की तस्वीरें शेयर करते हुए टीम की तारीफ की थी. उन्होंने शुभकामनाएं देते हुए लिखा था, ‘स्काई फोर्स’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में सीडीएस और तीन सेवा प्रमुखों के साथ शामिल हुए. यह फिल्म 1965 के युद्ध के दौरान भारतीय वायु सेना की बहादुरी, साहस और बलिदान की कहानी बताती है. मैं फिल्म के निर्माताओं की उनके प्रयासों के लिए सराहना करता हूं.”

 

अक्षय ने रक्षा मंत्री का जताया था आभार
वहीं अक्षय ने एक्स पर रक्षा मंत्री की पोस्ट का जवाब देते हुए लिखा था, “थैंक्यू, सर. यह मेरे और स्काईफोर्स की टीम के लिए बेहद सम्मान की बात है कि आपने, सीडीएस और तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने हमारी फिल्म देखने और आशीर्वाद देने के लिए समय निकाला. हमने इसे अपने सशस्त्र बलों के साहस के लिए बहुत आभार और गर्व के साथ बनाया है.”

 

स्काई फोर्स कब होगी रिलीज
बता दें कि स्काई फोर्स से वीर पहाड़िया बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं.  फिल्म में सारा अली खान भी दिवंगत सैनिक की पत्नी की भूमिका निभाती नजर आएंगी. यह अभिषेक अनिल कपूर द्वारा निर्देशित और जियो स्टूडियोज और मैडॉक फिल्म्स द्वारा निर्मित है. स्काई फोर्स सिनेमाघरों में 24 जनवरी को रिलीज होगी.

 

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -