Akshay Kumar On Pahalgam Attack: 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम के हुए आतंकी हमले को लेकर देशभर के लोगों में गुस्सा भरा है. बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियों ने भी इस हमले की कड़ी निंदा की. वहीं अब अक्षय कुमार ने भी पहलगाम आतंकी हमले पर रिएक्ट किया है. एक्टर का कहना है कि इस हमले पर उनके अंदर वही गुस्सा है जो उनकी हालिया रिलीज फिल्म ‘केसरी 2’ में उनके किरदार में था.
दरअसल अक्षय कुमार आज अपनी फिल्म ‘केसरी 2’ की स्क्रीनिंग में पहुंचे थे जहां उन्होंने पहलगाम हमले को लेकर बात की. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उनके साथ ‘केसरी 2’ को-स्टार आर माधवन और क्रिश राव भी नजर आ रहे हैं.
‘सबके दिल में वो गुस्सा फिर से जग गया है’
वायरल वीडियो में अक्षय कुमार कहते सुने जा सकते हैं- ‘बदकिस्तमी से आज भी हमारे सबके दिल में वो गुस्सा फिर से जग गया है. आप सब लोग अच्छी तरह से जानते हैं, मैं किस चीज की बात कर रहा हूं. आज भी हम उन आतंकवादियों को एक ही बात कहना चाहेंगे, जो मैंने इस फिल्म में कहा, क्या?’ अक्षय कुमार इतना कहकर माइक ऑडियंस की तरफ कर देते हैं और दर्शक जोर से चिल्लाकर कहते हैं- ‘F**k यू.’
पहले भी पहलगाम हमले को बताया था ‘पाप’
बता दें कि ‘केसरी 2’ में एक कोर्ट सीन के दौरान अक्षय कुमार यही डायलॉग बोलते सुने जाते हैं. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है जब अक्षय ने पहलगाम हमले पर बात की है. इससे पहले एक्टर ने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए इस बारे में दुख और गुस्सा जाहिर किया था. अक्षय ने लिखा था- ‘पहलगाम में टूरिस्ट पर हुए आतंकी हमले की खबर सुनकर स्तब्ध हूं. इस तरह से बेगुनाह लोगों की हत्या करना सरासर पाप है. उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं.’
‘केसरी 2’ के बारे में
‘केसरी 2’ के बारे में बात करें तो फिल्म रघु पालत और पुष्पा पालत की किताब द केस दैट शुक द एम्पायर पर बेस्ड है. फिल्म में अक्षय कुमार ने सी शंकरन नायर का किरदार निभाया है. ये एक ऐसा वकील है जो जलियांवाला बाग हत्याकांड की सच्चाई दिखाने के लिए ब्रिटिश राज के खिलाफ कानूनी जंग लड़ता है.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News