Aitraaz 2 Star Cast: साल 2004 में आई फिल्म ‘ऐतराज’ उस दौर की हिट फिल्मों में से एक रही है और अब 20 साल बाद इसके सीक्वल की तैयारी हो रही है. हाल में सुभाष घई ने फिल्म के सीक्वल का एलान किया था और अब 55वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बातचीत के दौरान सुभाष घई ने ‘ऐतराज’ के सीक्वल पर कई खुलासे किए.
ऐतराज का क्रेज और सभी एक्टर्स की परफॉर्मेंस को लोग आज भी खूब पसंद करते हैं. ऐसे में लोगों के मन में अनाउंसमेंट के बाद से ही ये सवाल था कि क्या फिर अक्षय-प्रियंका और करीना साथ नजर आएंगे तो अब इस सवाल से खुद फिल्म के प्रोड्यूसर सुभाष घई ने पर्दा उठा दिया और फिल्म के डायरेक्टर का भी खुलासा कर दिया है.
जब से ‘ऐतराज 2’ को लेकर फिल्म प्रोड्यूसर सुभाष घई ने अनाउंसमेंट की थी तभी से सब के मन एक ही सवाल था कि क्या एक बार फिर प्रियंका चोपड़ा-करीना कपूर खान आमने-सामने होंगी ? अब सुभाष घई ने इस पर पूरी नया अपडेट दे दिया है. चलिए आपको बताते हैं कि ‘ऐतराज 2’ की कास्ट क्या होगी और इसका निर्देशन कौन करेगा.
‘ऐतराज 2’ में कौन से स्टार आएंगे नजर?
इस पर सुभाष घई का कहना है कि ‘ऐतराज’ को बने करीब 20 साल हो गए, तो हमें सीक्वल आज के कॉन्टेम्परेरी आर्टिस्ट, नए जेनरेशन के एक्टर्स के साथ बनानी पड़ेगी. अब ये तो तय हो गया है कि सुभाष घई फिल्म की कास्टिंग के लिए नए एक्टर्स का रुख करने वाले है. साफ है कि इसमें न तो अक्षय कुमार दिखने वाले हैं और न ही प्रियंका चोपड़ा-करीना कपूर.
कौन करेगा ‘ऐतराज 2’ का डायरेक्ट?
सुभाष घई ने इस फिल्म की कहानी और स्टार कास्ट पर आगे कहा कि अभी 3-4 महीने में जैसे ही स्टोरी और कास्ट लॉक हो जाएगी, हम सीक्वल को लेकर पक्की अनाउंसमेंट कर देंगे. बता दें कि सुभाष घई ने ‘ऐतराज’ को प्रोड्यूस किया था और इसका निर्देशन डायरेक्टर अब्बास-मस्तान ने किया था, लेकिन ‘ऐतराज 2’ के लिए सुभाष ने अमित राय को चुना है जिन्होंने ‘OMG 2’ का निर्देशन किया था.
फिल्म फेस्टिवल में सुभाष घई ने बताया कि उन्होंने अमित राय से एक शानदार स्क्रिप्ट सुनी है जो उन्हें बहुत पसंद आई. उन्होंने कहा कि इसी स्क्रिप्ट को ‘ऐतराज 2’ की कहानी के रूप में लिखा जा रहा है और इसपर फिल्म बनाने के लिए उन्हें अलग-अलग स्टूडियोज़ से कॉल भी आ रहे हैं.
फैंस कर रहे हैं इंतजार
अब फैंस इंतजार कर रहे हैं कि जल्द फिल्म का ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो और नए स्टार्स के नाम से पर्दा उठे. आपको बता दें कि सुभाष घई सिर्फ ‘ऐतराज 2’ में ही नहीं संजय दत्त की सुपरहिट फिल्म ‘खलनायक’ के सेकेंड पार्ट खलनायक 2 पर भी काम कर रहे हैं.पहले ऐतराज 2 और अब खलनायक 2, तो वहीं कुछ वक्त पहले बाजीगर के मेकर्स रतन जैन ने भी शाहरुख संग बाजीगर के सीक्वल को बनाने का दावा किया था.
आज के दौर में फिल्म मेकर्स लगातार पुरानी फिल्मों के सीक्वल को बनाने की तैयारी में जुटे हैं लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये सीक्वल कितने कामयाब होते हैं और लोगों कितना पसंद करते हैं ये आने वाला वक्त ही बताएगा.
और पढ़ें: एक्स हसबैंड की शादी के बीच सामंथा रुथ प्रभु पर टूटा दुखों का पहाड़, एक्ट्रेस के पिता का हुआ निधन
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News