बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार हमेशा लोगों की मदद के लिए आगे आते हैं. हाल ही में तमिल फिल्म के सेट पर स्ंटटमैन एसएम राजू की मौत के बाद हंगामा मच गया है. स्टंटमैन की सेफ्टी का ध्यान रखते हुए अक्षय कुमार ने एक नेक काम किया है. उन्होंने करीब 650 स्टंटमैन का इंडिया में इंश्योरेंस करवाया है.
एसएम राजू की मौत ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सुरक्षा मानकों की पोल खोल दी है. इसी कमी को देखते हुए, अक्षय की नई बीमा योजना सैकड़ों एक्शन क्रू सदस्यों को स्वास्थ्य और दुर्घटना बीमा प्रदान करती है.
कैशलेस करवा सकते हैं इलाज
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय ने एक बीमा योजना शुरू की, जिसमें हेल्थ और एक्सीडेंट कवरेज को इंट्रोड्यूस किया गया है, जिसमें 5-5.5 लाख रुपये तक का कैशलेस ट्रीटमेंट शामिल है – यहां तक कि ऑफ-सेट चोटों के लिए भी. अक्षय के इस नेक काम को डायरेक्टर विक्रम सिंह दहिया ने कंफर्म भी किया है. उन्होंने कहा- ‘अक्षय सर का शुक्रिया, बॉलीवुड में लगभग 650 से 700 स्टंटमैन और एक्शन क्रू सदस्य अब कवर हो गए हैं.’
ऐसे हुई थी एसएम राजू की मौत
13 जुलाई को डायरेक्टर पा रंजीत की फिल्म पर एक्टर एक्सीडेंट के दौरान स्टंटमैन एसएम राजू की जान चली गई. इस स्टंट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिसे देखकर हर कोई चौंक गया है. वीडियो में नजर आ रहा है कि राजू जोखिम भरा स्टंट करते नजर आ रहे हैं. जैसे ही कार रैंप से टकराती है तो वो अपना कंट्रोल खो देती है. उसके बाद कार हवा में पलटते हुए जमीन पर गिर जाती है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 हाल ही में रिलीज हुई है. इस कॉमेडी फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया है. अक्षय की इस साल अभी तक कई फिल्में आ चुकी हैं. अभी भी उनके पास कई प्रोजेक्ट्स हैं. वो सोशल मीडिया पर फैंस को अपने प्रोजेक्ट्स की जानकारी देते रहते हैं.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News