Akshay Kumar Films: अक्षय कुमार की प्रोफेशनल लाइफ के लिए साल 2024 खास अच्छा नहीं रहा. उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर चली नहीं. कुछ तो बुरी तरह फ्लॉप हुईं. अब एक्टर नए साल में नई मूवीज के साथ हाजिर हैं. रविवार को उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म स्काई फोर्स का ट्रेलर रिलीज किया. इस फिल्म में वीर पहाड़िया और सारा अली खान जैसे स्टार्स भी हैं. ट्रेलर लॉन्च पर अक्षय ने कई बातों पर रिएक्ट किया.
जब अक्षय से 2024 की खराब फिल्मों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनका पूरा करियर इसी तरह के डेडीकेशन और कड़ी मेहनत से बना है. अक्षय ने कहा कि ऐसा नहीं है कि ये उनके साथ पहली बार हो रहा है. एक्टर के अनुसार, सबसे अच्छी बात ये है कि कड़ी मेहनत करते रहना चाहिए.
अक्षय कुमार को ये सलाह देते हैं लोग
अक्षय ने कहा कि वो खुद को और दूसरों को हमेशा यही कहते रहते हैं कि कड़ी मेहनत करते रहना चाहिए. अक्षय ने कहा कि लोग उनके पास आते हैं और ये सलाह देते हैं कि उन्हें एक साल में ज्यादा से ज्यादा 2 ही फिल्में करनी चाहिए. लेकिन उन्हें लगता है कि अगर वो ज्यादा काम कर सकते हैं तो क्यों नहीं करना चाहिए?
अक्षय ने कहा, ‘मेरा पूरा करियर इसी तरह के डेडीकेशन और मेहनत से बना है. मुझसे कहा गया कि कंटेंट बेस्ड फिल्में न करो लेकिन मैं वैसा नहीं करना चाहता हूं. मेरी फिल्म सिरफिरा चली नहीं लेकिन मुझे उसे बनाकर गर्व महसूस हुआ. वो मेरी अच्छी फिल्मों में से एक थी.’
बता दें कि 2024 में अक्षय ने बड़े मियां छोटे मियां से शुरुआत की. फिर उनकी सरफिरा और खेल खेल में आईं. तीनों ही फिल्मों से बहुत उम्मीदें थीं लेकिन ऑडियंस को ये इंप्रेस नहीं कर पाईं और बॉक्स ऑफिस पर लुढ़क गईं.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News