दीवाली में बॉक्स ऑफिस के बादशाह हैं अजय देवगन, 15 सालों का इतिहास है गवाह

Must Read

Ajay Devgn Diwali Box Office Record: ये दीवाली धमाकेदार होने वाली है. अजय देवगन की सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 के बीच 1 नवंबर से बॉक्स ऑफिस पर घमासान शुरू होने वाला है. दर्शकों के बीच दोनों ही फिल्मों को लेकर एक्साइटमेंट है, क्योंकि दोनों ही दो अलग-अलग जॉनर वाली फ्रेंचाइजी की अगली किस्त हैं.

ऐसे में पुराने बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड के आधार पर जानते हैं कि अजय देवगन और कार्तिक आर्यन के बीच इस क्लैश में कौन बाजी मार सकता है. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब अजय देवगन की किसी फिल्म का दीवाली के मौके पर बॉक्स ऑफिस क्लैश हुआ हो. 

इसके पहले अजय देवगन की फिल्में पिछले 15 सालों में दीवाली के मौके पर 6 बार किसी दूसरी फिल्म से टकराई हैं. इनमें से ज्यादातर फिल्में हिट रहीं. नीचे आप इन फिल्मों की लिस्ट देख सकते हैं.

पिछली 6 दीवाली में कैसा रहा अजय देवगन का बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस?

अजय देवगन की फिल्म/बॉक्स ऑफिस पर हालदूसरे स्टार्स की फिल्म/बॉक्स ऑफिस पर हालरिलीज ईयर 
ऑल द बेस्ट/हिटमैं और मिसेज खन्ना, ब्लू/दोनों फ्लॉप2009 
गोलमाल 3/हिटएक्शन रिप्ले/फ्लॉप2010 
सन ऑफ सरदार/हिटजब तक है जान/हिट2012 
शिवाय/एवरेजऐ दिल है मुश्किल/हिट2016 
गोलमाल अगेन/हिटसीक्रेट सुपरस्टार/हिट2017 
थैंक गॉड/फ्लॉपराम सेतु/फ्लॉप2022 

ऊपर की लिस्ट से साफ जाहिर हो रहा है कि पिछले 15 सालों में 6 बार बड़े एक्टर्स की फिल्मों से अजय देवगन की फिल्मों का क्लैश हुआ है. इन एक्टर्स में सलमान खान, अक्षय कुमार, शाहरुख खान, रणबीर कपूर और आमिर खान जैसे बड़े चेहरे शामिल हैं. 

इस दौरान अजय देवगन की हिट फिल्मों का प्रतिशत देखें तो वो करीब-करीब 90 प्रतिशत है. 6 फिल्मों में से 5 बार अजय देवगन की फिल्मों ने अच्छा कलेक्शन किया है. 

कैसा रहा अजय देवगन के सामने वाले का हाल?

ऐसा नहीं है कि हर बार अजय देवगन से क्लैश के बाद सामने वाले का नुकसान ही हुआ हो. इस दौरान तीन बार दूसरे स्टार्स की फिल्मों ने भी अजय की फिल्म के साथ क्लैश होने के बावजूद बंपर कमाई की है. सिर्फ तीन बार ऐसा हुआ है कि दूसरे स्टार्स की फिल्में फ्लॉप हुई हैं. और एक बार अजय देवगन और दूसरे स्टार, दोनों की फिल्मों को फ्लॉप की कैटेगरी में जाना पड़ा है.

Singham Again से होगा Bhool Bhulaiyaa 3 को नुकसान?

जैसा कि पुराने रिकॉर्ड्स बताते हैं कि अजय देवगन की फिल्में ज्यादातर हिट फिल्मों में शामिल हुई हैं. लेकिन ये रिकॉर्ड्स ये भी बताते हैं कि दूसरे एक्टर्स की अच्छी फिल्मों को भी क्लैश होने के बावजूद दर्शक मिले हैं. तो साफ है कि अगर भूल भुलैया 3 का जैसा बज है फिल्म भी वैसी ही रही, तो सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 दोनों को बॉक्स ऑफिस पर बहुत जद्दोजहद नहीं करनी पड़ेगी.

और पढ़ें: Singham Again और Bhool Bhulaiyaa 3 की रिलीज के बचे हैं सिर्फ 5 दिन, मेकर्स फिर भी नहीं सुलझा पा रहे ‘झगड़ा’, हो रहा दोनों का नुकसान!

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -