Aishwarya Rai Biggest Flop Film: बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और मोस्ट टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक ऐश्वर्या राय ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. लेकिन उसनकी एक फिल्म ऐसी भी आई थी जो बॉक्स ऑफिस पर महाफ्लॉप साबित हुई थी. ऐश्वर्या राय की इस सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म की वजह से डायरेक्टर बर्बाद हो गया था. चलिए जानते हैं आखिर ये कौन सी फिल्म थी?
ऐश्वर्या राय की सबसे बड़ी फ्लॉप ने डायरेक्टर को कर दिया था बर्बाद
बता दें कि ‘उमराव जान’ में रेखा ने अपनी शानदार अदाकारी से हर दिल लूट लिया था. इस फिल्म का निर्देशन मुजफ्फर अली ने किया था. यह फिल्म आज भी हिंदी सिनेमा की क्लासिक फिल्म मानी जाती है. खैर, ब्लॉकबस्टर हिट के बाद, 2006 में निर्देशक जेपी दत्ता ने ऐश्वर्या राय को लीड रोल में लेकर उमराव जान बनाने का फैसला किया. फिल्म में ऐश्वर्या राय के अलावा अभिषेक बच्चन, शबाना आजमी, सुनील शेट्टी, दिव्या दत्ता और कुलभूषण खरबंदा ने भी अहम रोल प्ले किया था.
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बेहद कम कमाई की थी
हालांकि फिल्म में ऐश्वर्या राय की परफॉर्मेंस और जेपी दत्ता का निर्देशन दर्शकों को प्रभावित नहीं कर पाया. और ये बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई. ये फिल्म 15 करोड़ रुपये की लागत में बनी थी. वहीं बॉक्स ऑफिस इंडिया पोर्टल के अनुसार, यह फिल्म ऐश्वर्या राय की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म बन गई थी जिसने भारत में 7.42 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
उमराव जान की बॉक्स ऑफिस फेल्यिर से डायरेक्टर को लगा था झटका
रिपोर्ट्स की मानें तो उमराव जान की असफलता से जेपी दत्ता टूट गए थे. अपनी अगली फिल्म पलटन को निर्देशित करने में उन्हें 12 साल लग गए थे. इस फिल्म में जैकी श्रॉफ, अर्जुन रामपाल, सोनू सूद, हर्षवर्द्धन राणे, सोनल चौहान और ईशा गुप्ता जैसे कलाकार थे. लेकिन, इस वॉर ड्रामा को भी दर्शकों ने नकार दिया. बाद में दत्ता ने बॉर्डर 2 बनाने का फैसला किया और अब ये फिल्म 23 जनवरी, 2026 को रिलीज़ होगी. सनी देओल, दिलजीत दोसांझ और वरुण धवन द्वारा निर्देशित, बॉर्डर 2 का निर्देशन अनुराग सिंह द्वारा किया जाएगा.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News