तलाक की खबरों के बीच ऐश्वर्या राय संग कोणार्क गोवारिकर की शादी में पहुंचे अभिषेक बच्चन

0
4
तलाक की खबरों के बीच ऐश्वर्या राय संग कोणार्क गोवारिकर की शादी में पहुंचे अभिषेक बच्चन

Aishwarya-Abhishek Spotted: बॉलीवुड फिल्म मेकर आशुतोष गोवारिकर के बेटे कोणार्क गोवारिकर 2 मार्च, 2025 को शादी के बंधन में बंधे. इस शादी में बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की. शाहरुख खान से लेकर विद्या बालन तक इस स्टार स्टडेड वेडिंग का हिस्सा रहे. वहीं लंबे समय से तलाक की अफवाहों को लेकर चर्चा में चल रहे ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन भी कोणार्क की शादी में एक साथ पहुंचे.

आशुतोष गोवारिकर के बेटे की शादी में ऐश्वर्या और अभिषेक व्हाइट में ट्विनिंग करते नजर आए. ऐश्वर्या इस दौरान व्हाइट कलर का सूट पहने दिखीं. हाथों में मैचिंग पोटली लिए और मैचिंग जूलरी पहने एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही थीं. खुले बाल और रेड लिपस्टिक के साथ उन्होंने अपना लुक कंप्लीट किया था.

Preview

ऐश्वर्या संग व्हाइट में ट्विनिंग करते दिखे अभिषेक
अभिषेक बच्चन भी खूब जच रहे थे. शेरवानी के साथ एक्टर ने ब्लैक फॉर्मल शूज पहने थे. कपल को तस्वीरों में इस्कॉन हरीनाम दास से मिलते और उन्हें हाथ जोड़कर प्रणाम करते देखा जा सकता है. ऐश्वर्या और अभिषेक की ये तस्वीरें हरिनाम दास ने ही अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में बताया है कि उन्होंने कपल को श्री श्री राधा वृंदावन चंद्र जी का आशीर्वाद लेने के लिए वृंदावन चंद्रोदय मंदिर भी बुलाया है.

‘दो खूबसूरत और विनम्र आत्माओं…’
हरिनाम दास ने लिखा- ‘दो खूबसूरत और विनम्र आत्माओं, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के साथ वृंदावन धाम का आशीर्वाद साझा करते हुए खुशी हो रही है. भगवान कृष्ण की कृपा हमेशा उन पर बनी रहे. साथ ही उन्हें श्री श्री राधा वृंदावन चंद्र जी का आशीर्वाद लेने के लिए दुनिया के सबसे ऊंचे मंदिर वृंदावन चंद्रोदय मंदिर में आमंत्रित भी किया है.’

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here