Bollywood Industry के जाने माने Music composer A.R. Rahman और उनकी Wife Saira Banu ने 29 साल की शादी के बाद अब अलग होने का फैसला कर लिया है. उन्होंने Social Media पर Post करके बताया कि दोनों का तलाक हो चुका है. जी हां Saira Banu, जो अपने शांत और Supportive Nature के लिए भी जानी जाती हैं, अब अपनी और A.R. Rahman की तलाक की खबर की वजह से चर्चा में हैं. आपको बता दें कि A.R. Rahman का असली नाम दिलीप कुमार था. इसके अलावा 1984 में उन्होंने अपनी मां के साथ इस्लाम अपनाया और Dileep Kumar से अल्लाह रक्खा रहमान बन गए. Rahman और Saira की शादी 1995 में उनकी मां ने arrange की थी. Rahman South Indian हैं और Saira गुजराती परिवार से, लेकिन दोनों ने एक-दूसरे के Culture को समझते हुए शादी निभाई थी. इसके अलावा उनके तीन बच्चे भी हैं. रहीमा, खतीजा और अमीन. अब दोनों की तलाक की खबर ने हर किसी को चौंका दिया है. साथ ही दोनों ने लोगों से Privacy की अपील भी की है.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News