Sanjay Mishra: प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान महाकाल के दरबार में फिल्म अभिनेता संजय मिश्रा ने पहुंचकर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की और आशीर्वाद लिया. उन्होंने कहा कि तीन बार पहले भगवान महाकाल की शरण में आ चुके हैं और एक बार फिर आने की इच्छा है.
शूटिंग के दौरान महाकाल का आशीर्वाद लेने पहुंचे संजय मिश्रा
उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने के लिए लगातार बॉलीवुड के कलाकार पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में अभिनेता संजय मिश्रा ने भी महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की. उन्होंने भगवान महाकाल की चौखट पर शीश नवाया.
इसके बाद नंदी हाल में बैठकर ओम नमः शिवाय का जाप किया. अभिनेता संजय मिश्रा ने धार्मिक यात्रा के बारे में बताया कि वह भोपाल में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. इसी बीच भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए उज्जैन पहुंचे.
अभी एक और बार बुलाएंगे महाकाल
संजय मिश्रा ने यह भी कहा कि वह पहले तीन बार महाकालेश्वर मंदिर आ चुके हैं. उन्होंने दर्शन के बाद कहा कि उनके मन में एक बार फिर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने की इच्छा है.
महाकाल लोक बनने के बाद लगातार आकर्षण बड़ा
उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में पहले भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते थे लेकिन महाकाल लोक के निर्माण के बाद यहां पर फिल्मी जगत से जुड़ी हस्तियों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है. पंडित राम गुरु के मुताबिक महाकालेश्वर मंदिर में वीआईपी मूवमेंट भी लगातार बढ़ता जा रहा है. भगवान महाकाल के दर्शन के लिए जो एक बार आ जाता है, वह बार-बार आने की इच्छा रखता है.
कौन है संजय मिश्रा
संजय मिश्रा एक भारतीय फिल्म में कॉमेडियन एक्टर है इन्होंने अधिकतर हिन्दी फिल्मों और टेलीविजन सीरियल्स में भी एक्टिंग किया है. 2015 में इन्हें आंखों देखी के लिए फिल्मफेयर क्रिटिक अवॉर्ड फॉर बेस्ट एक्टर से नवाजा गया.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News