कंगाल हुआ एक्टर तो टॉयलेट साफ करके किया गुजारा, अब कर रहा ये काम

0
4
कंगाल हुआ एक्टर तो टॉयलेट साफ करके किया गुजारा, अब कर रहा ये काम

Actor Went Bankrupt: बॉलीवुड हो या साउथ फिल्म इंडस्ट्री, किसी एक्टर के लिए अपनी पहचान बनाना और उस पहचान को कायम रखना, एक मुश्किल टास्क है. ऐसे कई एक्टर्स हैं जिन्हें साउथ में अच्छी पॉपुलैरिटी मिली लेकिन बॉलीवुड में उनका सिक्का नहीं चला. ऐसा ही एक एक्टर रहा जिसने साउथ में तो अपनी पकड़ मजूबत की लेकिन उसे बॉलीवुड रास नहीं आया. फिर एक फैसले ने उनका पूरा करियर ही तबाह कर दिया.

इस एक्टर ने ऐश्वर्या राय, शाहरुख खान और तब्बू जैसे स्टार्स के साथ काम किया था. हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं, मिर्जा अब्बास अली है. उन्होंने तमिल फिल्म कधल देसम से अपने करियर की शुरुआत की थी जो कि बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी. इसके बाद अब्बास अली ‘प्रिया ओ प्रिया’, ‘राजहंसा’, ‘राजा’, ‘सुयमवरम’ और ‘पदयप्पा’ जैसी कई हिट तेलुगु और तमिल फिल्मों में नजर आए.

एक गलती मे बर्बाद किया फिल्मी करियर
मिर्जा अब्बास अली ने ‘कंदुकोंदैन कंदुकोंदैन’ में ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ काम किया था. इस फिल्म में ममूटी, अजित कुमार और तब्बू जैसे कलाकार भी अहम रोल में थे. इसके बाद साल 2002 में आई फिल्म अंश से एक्टर ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. अब्बास अली फिर में भी नजर आए. ये दोनों फिल्में फ्लॉप रहीं. इसके बाद भी एक्टर बॉलीवुड में अपना करियर बनाने की कोशिश करते रहे. इस दौरान उन्होंने कई साउथ प्रोजेक्ट्स भी ठुकरा दिए. ऐसे में ना उन्हें बॉलीवुड में सफलता मिला और ना साउथ में पहले जैसा करियर रहा.

अब क्या कर रहे मिर्जा अब्बास अली?
2015 में मिर्जा अब्बास अली ने शोबिज से विदाई ले ली. एक्टर की जिंदगी में एक दौर पाई-पाई के मोहताज हो गए थे. उनके पास किराया चुकाने तक के पैसे नहीं थे. अपना गुजारा करने के लिए अब्बास अली को टॉयलट तक साफ करने पड़े और उन्होंने टैक्सी भी चलाई. अब एक्टर न्यूजीलैंड में रह रहे हैं और एक मोटिवेशनल स्पीकर के तौर पर काम कर रहे हैं. 

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here