India at 2047 Summit: बॉलीवुड के सबसे बड़े एक्टर्स में से एक और मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से पहचाने जाने वाले आमिर खान ने 6 मई को दिल्ली में हुए एबीपी नेटवर्क इंडिया @ 2047 शिखर सम्मेलन में शिरकत की. इस दौरान एक्टर ने अलग-अलग मुद्दों पर बात की.
आमिर खान की सितारे जमीन पर आने वाली है. ये फिल्म 20 जून को रिलीज होने जा रही है. फिल्म के बारे में सवाल पर उन्होंने फिल्म की थीम बताई. उन्होंने कहा कि फिल्म की थीम वही है जो तारे जमीन पर की थी. उन्होंने ये भी बोला कि उनकी फिल्म सितारे जमीन पर उस फिल्म से आगे की कहानी है और उसके 10 कदम आगे बढ़ चुकी है.
उन्होंने बताया कि उनका किरदार बेहद झगड़ालू है और उनका कैरेक्टर गुलशन पुरानी फिल्म तारे जमीन पर से एकदम उल्टा है. उन्होंने बताया कि ये कैरेक्टर ऐसा है कि इसके स्टूडेंट उसे सबक सिखाना चाहते हैं.
कैसी होगी सितारे जमीन पर
आमिर ने बताया कि सितारे जमीन पर पिछली फिल्म की तरह इमोशनल होने के बजाय कॉमेडी से भरी हुई है. इसमें उन्होंने हंसाते हुए मैसेज देने की कोशिश की है.
और पढ़ें: ‘रेड 2’ ने 6 दिन में बजट का 280% निकालकर बना डाले 13 रिकॉर्ड, पिछड़ गई ‘केसरी 2’ अब ‘जाट’ की बारी
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News