Abhishek and Jaya Bachchan Dinner: एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने कांस फिल्म फेस्टिवल में जलवा बिखेर दिया. वो व्हाइट कलर की बनारसी साड़ी में नजर आईं. उनके इस लुक में सबसे खास बात थी उनका सिंदूर. ऐश्वर्या ने साड़ी के साथ सिंदूर फ्लॉन्ट किया. उनकी फोटो जैसे ही वायरल हुईं ये साफ हो गया कि ऐश्वर्या और अभिषेक के बीच सब ठीक है.
दरअसल, बीते दिनों ऐश्वर्या और अभिषेक के बीच में अनबन की खबरें आई थीं. ऐसा कहा गया कि बात तलाक तक पहुंच गई. हालांकि, अब ऐश्वर्या की तस्वीरों ने इन खबरों को खारिज कर दिया.
अभिषेक बच्चन का फैमिली डिनर
हालांकि, इसी बीच अभिषेक बच्चन की फोटोज सामने आई हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, दरअसल जिस वक्त ऐश्वर्या कांस में थीं. उस समय इंडिया में अभिषेक बच्चन मां जया बच्चन के साथ डिनर के लिए गए. उनके डिनर में एक्ट्रेस डायना पेंटी भी साथ थीं. रेस्टोरेंट से बाहर निकलते हुए उनकी फोटो सामने आईं.
कब हुई थी ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी?
ऐश्वर्या और अभिषेक ने 20 अप्रैल 2007 में शादी की थी. उन्हें इस शादी में एक बेटी है. बेटी का नाम आराध्या बच्चन रखा है. ऐश्वर्या कांस में अपनी बेटी को भी साथ लेकर जाती हैं.
कांस में ऐश्वर्या ने ढाया कहर
इस बार कांस में ऐश्वर्या ने अपना सादगीभरा अंदाज दिखाया. वो बनारसी व्हाइट साड़ी में गॉर्जियस दिखीं. उन्होंने पिंक कलर की जूलरी इस आउटफिट के साथ पेयर की. ऐश्वर्या का ये लुक फैंस को बहुत पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया पर हर तरफ ऐश्वर्या के ही चर्चे हैं.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News