Abhijeet Bhattacharya On Raj Thackeray: भारत और पाकिस्तान के तनाव के बीच बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स पाक के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. वहीं अपनी बेबाक राय रखने के लिए जाने जाने वाले बॉलीवुड सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य का भी पाकिस्तानियों पर गुस्सा फूटा है. इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा कहा जिससे लग रहा है कि उन्होंने राज ठाकरे को घेरा है. दरअसल उन्होंने सवाल उठाया कि पाकिस्तानी स्टार्स यहां शूटिंग कर रहे हैं क्या किसी ने उनके कैमरा तोड़ने की हिम्मत की है.
अभिजीत भट्टाचार्य ने उठाए सवाल
दरअसल जी न्यूज को दिए इंटरव्यू के दौरान अभिजित भट्टाचार्ज ने कहा मेरे पाकिस्तान में खूब फैंस हैं मैं वहां तीन बार गया हूं लेकिन एक ही शर्त पर कि मैं वहां गाना नहीं गाऊंगा. मैं वहां एक शादी में गया था और वहां कोई ना कोई मेरे और से थाने में हाजिरी दे रहा था कि मैं वहां कुछ नहीं कर रहा हूं. लेकिन इंडिया में उल्टा है यहां पाकिस्तानी कलाकार आ रहे हैं उनसे गाने गवाए जाते हैं फिल्में करवाई जा रही हैं. ये सब हो रहा है.
अभिजीत ने आगे कहा,महाराष्ट्र में कितने लोग हैं जो बात-बात पर बेचारे वड़ा पाव वाले को मारते हैं, ऑटो वाले को मारते हैं,टैक्सी वालों को मारते हैं. वो सॉफ्ट टारगेट हैं. किसी भाजी वाले को मार रहे हैं.मॉल में जाकर स्टॉल वाले को मार रहे हैं. जहां पर पाकिस्तानी स्टार लोग शूट कर रहे हैं तुमने वहां किसी कैमरे को तोड़ा है? तुम्हारी हिम्मत थी?
गरीबों को मारते हो पाकिस्तानी स्टार्स के कैमरे तोड़ने की हिम्मत थी?
अपने ही देश के गरीब लोगों को मार रहे हो. लैग्वेंज की वजह से और अपना दिखाने के लिए. ये आप पेपर में लिखते हो. लेकिन मैं करता हूं. ये गरीब लोगों को मारते हैं. मैंने कहा था नेताओं कि ये आना बंद कर देंगे इनके करोड़ों का कैमरा होता है अब. पाकिस्तानी एक्टर लोग भर-भर कर शूटिंग कर रहे हैं इधर जिसको देख पाकिस्तानी हिरोइन, एक्टर लोग आ रहे हैं इधर, आप एक कैमरा तोड़ दो ना. आप बेचारे कि टैक्सी तोड़ रहे हो, पॉपकॉर्न का स्टॉल तोड़ रहे हो.
तुम्हारी हिम्मत थी कि जब पाकिस्तानी एक्टर शूटिंग कर रहा है तो किसी जौहर या किसी प्रोडक्शन वाले का कैमरा तोड़ने की तुम्हारी हिम्मत थी? नहीं थी. तुम्हीं अब इन्हीं लोगों को… जिन्होंने पाकिस्तान को इतना सपोर्ट किया है उन्हें तुम अपने शपथ में भी बुलाते हो.
क्या पाकिस्तान के बहाने अभितीज ने राज ठाकरे पर साधा निशाना
अभितीज के इस बयान को राज ठाकरे से जोड़कर देखा जा रहा है. महाराष्ट्र में उनकी पार्टी मनसे कई बार यूपी-बिहार के लोगों को निशाना बना चुकी है. राज ठाकरे खुद यूपी-बिहार के हिंदी भाषी लोगों को बाहरी बोलते हैं और खुलेआम उन्हें राज्य से भगाने की वकालत करते हैं.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News