Abhijeet Bhattacharya Song: सिंगर दुआ लीपा ने शनिवार को मुंबई में लाइव कॉन्सर्ट किया. इस कॉन्सर्ट को लेकर काफी क्रेज दिखा. हर कोई इसकी चर्चा कर रहा है. कई स्टार्स ने भी इस पर रिएक्ट किया है. कॉन्सर्ट के वैसे तो कई हाईलाइट प्वॉइंट रहे, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा एक चीज है जब दुआ लीपा ने सॉन्ग Levitating x वो लड़की को देखा के मैशअप पर परफॉर्म किया.
ये सॉन्ग फिल्म बादशाह का है. इसके बाद से हर तरफ शाहरुख खान की चर्चा हो रही है. सभी बोल रहे हैं कि दुआ लीपा ने शाहरुख खान के गाने पर परफॉर्म किया. हालांकि, इस गाने को गाने वाले सिंगर इस बात से खुश नहीं हैं.
गाने को सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने गाया था. उन्होंने और उनके बेटे ने सोशल मीडिया पर इसे लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है. अभिजीत ने एक स्टोरी में कॉन्सर्ट का वीडियो डालते हुए लिखा- गाना हिट है और पॉपुलर है लीजेंड अभिजीत और अनु मलिक की वजह से.
अभिजीत के बेटे जय भट्टाचार्य ने इंस्टाग्राम पर लिखा- ‘दुर्भाग्य से हम ऐसे देश में रहते हैं जहां किसी भी न्यूज आउटलेट और इंस्टाग्राम ने गाने की आवाज के बारे में और आर्टिस्ट के बारे में बात की. मुझे विश्वास है कि जब दुआ लीपा ने गाना सुना होगा तो कानों से सुना होगा देखा नहीं होगा और गाने को गाने वाले शख्स की तारीफ की होगी और ये शाहरुख खान नहीं हैं. ये अभिजीत भट्टाचार्य हैं और इसे अनु मलिक ने कंपोज किया है.’
‘इस गाना कहलाता है वो लड़की जो सबसे अलग है- अभिजीत. जब भी आप सर्च करेंगे ये ही पाएंगे. लेकिन इस देश की मीडिया सिंगर को उसका क्रेडिट नहीं लेने देती है. फिर लोग मुझसे पूछते हैं कि तुम बॉलीवुड में क्यों गाने नहीं गाते हो. ये शाहरुख खान के बारे में नहीं है मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं लेकिन ये ऑडियंस के बारे में हैं.’
जय की इस पोस्ट को अभिजीत ने शेयर करते हुए लिखा- ‘ये दिक्कत है कि कोई भी इस बारे में बात नहीं कर रहा है कि वो लड़की जो- अभिजीत को क्या हुआ?’
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News