Superstar Caveman Look Viral: बॉलीवुड में जब सुपरस्टार्स की बात होती है तो लिस्ट में शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, सैफ अली खान, अक्षय कुमार और अजय देवगन जैसे सितारों का नाम लिया जाता है. ये सितारे लैविश लाइफ जीते हैं और करोड़ों के मालिक हैं. लेकिन हाल में एक सुपरस्टार का हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है जिसमें वे आदिमानव अवतार में दिखा रहा है.
वायरल वीडियो में एक आदमी आदिमानव जैसे कपड़े पहने, लंबे बाल, लंबी दाढ़ी के साथ मुंबई की सड़कों पर इधर-उधर भटकता नजर आ रहा है. इसकी हालत ऐसी है कि वो कौन है ये पहचानना भी मुश्किल लग रहा है. ये आदमी बग्गी खींचता भी दिख रहा है और लोग इसे कोई आम इंसान समझकर इग्नोर करके जाते नजर आ रहे हैं.
To Ye Caveman Amir Khan Tha BC 😲😲
But Why ? pic.twitter.com/fRgDB6cEhr
— POSITIVE FAN (@imashishsrrk) January 29, 2025
वायरल वीडियो में घूमता शख्स है ये सुपरस्टार
लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि आदिमानव के भेष में सड़कों पर घूम रहा ये शख्स कोई और नहीं, बल्कि आमिर खान हैं. इस बात का खुलासा तब हुआ जब आमिर खान का इस लुक के लिए तैयार होते हुए वीडियो और फोटोज सामने आईं. आमिर खान तस्वीरों में हेयर विग और दाढ़ी लगाते दिखाई दिए. वहीं आमिर के वायरल वीडियो पर फैंस भी रिएक्ट कर रहे हैं.
Aamir Khan’s Caveman Transformation Video Takes the Internet by Storm .#AamirKhan #Caveman #Mumbai #bollywood #ViralVideo pic.twitter.com/NBZsxsBHWA
— Circle Of Bollywood (@CircleBollywood) January 30, 2025
1800 करोड़ से ज्यादा है आमिर खान की नेटवर्थ
बता दें कि आमिर खान लंबे समय से पर्दे से दूर हैं. हालांकि उनके प्रोडक्शन हाउस के तहत फिल्में बन रही हैं. आमिर की नेटवर्थ की बात करें तो फर्स्ट पोस्ट के मुताबिक एक्टर 1862 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं.
आमिर के बेटे जुनैद का बड़े पर्दे पर डेब्यू
आमिर खान के बेटे जुनैद खान बड़े पर्दे पर अपना डेब्यू करने के लिए तैयार है. जुनैद की फिल्म ‘लवयापा’ 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म में उनके साथ खुशी कपूर भी दिखाई देंगी.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News