India at 2047 Summit: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने 6 मई को दिल्ली में हुए एबीपी नेटवर्क इंडिया @ 2047 शिखर सम्मेलन में शिरकत की. इस दौरान एक्टर ने अलग-अलग मुद्दों पर बात की. उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म सितारे जमीन पर की थीम के बारे में बताया. इसके अलावा, उन्होंने इस बारे में भी बात की कि इस बार उनकी फिल्म आने में इतना लंबा गैप क्यों रहा, तो इसका जवाब उन्होंने अपने अंदाज में दिया.
दरअसल आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा 2022 में आई थी. इसके बाद वो किसी फिल्म में नहीं दिखे. तो उनसे एबीपी न्यूज के मंच पर इससे जुड़ा सवाल भी पूछा गया कि इतना लंबा गैप क्यों हुआ. इसके जवाब में आमिर ने क्या कहा, चलिए जानते हैं.
आमिर खान की फिल्मों में इतना गैप क्यों रहता है?
आमिर खान ने हर फिल्म के बीच लंबे गैप को लेकर अपना पक्ष रखा और बताया कि ये उनके लिए सामान्य सी बात है. उन्होंने कहा- ‘दरअसल उनकी हर फिल्म में 3 साल का गैप रहता है क्योंकि उन्हें 3 साल का वक्त लग जाता है हर फिल्म को लाने में. तो गैप तो उतना ही है.’
उन 3 सालों में सिर्फ फिल्मों में फोकस होता है या कुछ और भी करते हैं आमिर खान?
इसके जवाब में आमिर खान ने कहा- पिछले कई सालों में मुझमें एक तब्दीली आई है. कोविड के दौरान जब हम सब खाली बैठते थे तो मुझे सोचने का मौका मिला. मैं 18 साल की उम्र से काम कर रहा हूं. कोविड की वजह से जब मैं खाली बैठा तो मुझे सोचने का मौका मिला. तब मुझे लगा कि इस सिनेमा के नशे में मैं अपने पर्सनल रिलेशनशिप को वक्त नहीं दे पाया. उसका मुझे बड़ा मलाल हुआ. इसलिए मैंने अपनी लाइफ उसके बाद चेंज की है.
उन्होंंने ये भी बताया कि अब वो आमतौर पर अपनी फैमिली के साथ मम्मी और बच्चों के साथ टाइम बिताते हैं. ये तब्दीली उनमें आई है.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News