Aamir Khan Announced Mahabharat: आमिर खान की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ ने लोगों का दिल छू लिया है और ये बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म कर रही है. इन सबके बीच बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने अपने अगले प्रोजेक्ट पर काम करना भी शुरू कर दिया है. दिलचस्प बात ये है कि एक्टर का अपकमिंग प्रोजेक्ट कोई फिल्म नहीं बल्कि एपिक महाभारत पर बेस्ड फिल्मों की एक सीरीज होगी.
आमिर खान ने की ‘महाभारत’ की अनाउंसमेंट की
बता दें कि हाल ही में रणबीर कपूर की रामयाण की पहली झलक सामने आई थी. वहीं रामायण के आने के बाद आमिर खान ने महाभारत की घोषणा कर दी है. दरअसल इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू के दौरान आमिर खान ने अपने अगले प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट की.
आमिर से पूछा गया था, क्या आप ‘महाभारत’ कर रहे हैं? इस पर सुपरस्टार ने कहा, “ वैल, मैं अगस्त के महीने में इस पर काम शुरू कर रहा हूं. यह फिल्मों की एक सीरीज होगी. ये एक के बाद एक होगी. क्योंकि आप महाभारत को सिर्फ़ एक फिल्म में नहीं बता सकते. और आप जानते हैं, महाभारत बहुत ख़तरनाक है. यह फिर से एक ऐसी कहानी है जो मेरे खून में है, कोई भी इसके बारे में कुछ नहीं कर सकता. मुझे इसे बताना है. इसलिए मैं इस पर काम शुरू कर रहा हूं.
अर्जुन या कृष्ण का किरदार निभाएंगे आमिर खान?
वहीं जब आमिर खान से महाभारत में उनके किरदार के बारे में पूछा गया कि क्या वे फिल्म में अर्जुन या कृष्ण की भूमिका निभाएंगे तो एक्टर ने जवाब दिया, “नहीं, मैं फिल्म में किसी जाने-माने चेहरे को लेने की प्लानिंग नहीं कर रहा हूं. मेरे लिए, किरदार ही स्टार हैं. मुझे अनजान चेहरे चाहिए. मैं सोच रहा हूं कि इसके लिए पूरी तरह से नए कलाकार होंगे.”
सितारे जमीन पर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
इन सबके बीच आमिर खान की लेटेस्ट रिलीज फिल्म सितारे जमीन पर के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने टिकट खिड़की पर खूब कमाई कर ली है. फिल्म को रिलीज हुए 18 दिन हो चुके हैं और इसने भारत में 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. अब ये 200 करोड़ की ओर तेजी से बढ़ रही है. बता दें कि सितारे जमीन पर में आमिर खान के अलावा जेनेलिया डिसूजा और 10 नए एक्टर्स ने अहम रोल प्ले किया है.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News