‘सर कोई रोल दे दो…’, कभी जिससे फकीरों की तरह काम मांगता था एक्टर, किस्मत चमकने के बाद उसी का बन बैठा दामाद

Must Read




01

नई दिल्ली. 90 के दौर में इस सितारे ने मायानगरी की इस चमचमाती दुनिया में कदम रखा. हीरो बनने के सपने तब से बुने, जब से होश संभाला. अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, राजेश खन्ना सहित कई दिग्गज सितारों की तरह काम करके नाम होगा, ये सपने लेकर फिल्मी दुनिया में कदम तो रखा. लेकिन इतनी मुश्किल होगी, इसका अंदाजा नहीं था. साल 1991 में फ्लॉप फिल्म एंट्री मारी. दूसरी फिल्म हिट रही. लेकिन हिट देने के बाद उनके करियर अच्छा नहीं रहा. एक दौर ऐसा भी आया, जब उन्हें काम के लाले पड़ गए. उस दौर में वो नामी एक्टर के पास जाता और कहता- ‘सर कोई रोल दे दो…’ फकिरों की तरह काम मांगने वाला एक्टर फिर मेहनत के दम पर सुपरस्टार बना और उसी का दामाद बन बैठा, जिसके दफ्तर के चक्कर लगाकर काम की गुहार लगाता था. क्या आप अंदाजा लगा पाए ये कौन हैं… फाइल फोटो. 





Source link

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -