तृप्ति डिमरी के हाथ लगा बड़ा ऑफर, अब शाहिद कपूर संग फरमाएंगी इश्क, विशाल भारद्वाज की एक्शन थ्रिलर में हुई एंट्री

Must Read




नई दिल्ली. विशाल भारद्वाज की एक्शन थ्रिलर फिल्म में शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी दोनों को फाइनल कर लिया गया है. दिग्गज निर्देशक विशाल भारद्वाज की अगली फिल्म में ये जोड़ी नजर आने वाली है. इस खबर के सामने आने के बाद से फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है.

साजिद नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने शुक्रवार को अनाउंसमेंट की है कि उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म अभिनेता शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी को कास्ट किया है.
मेकर्स ने सोशल मीडिया पर शाहिद, त्रिप्ति, विशाल और साजिद नाडियाडवाला की तस्वीरों का एक कोलाज भी शेयर किया है. इस बात का ऐलान करते हुए बताया गया है कि, मैं प्रतिभाशाली निर्देशक, मेरे प्रिय मित्र विशाल भारद्वाज और अद्भुत अभिनेता शाहिद कपूर के साथ मिलकर काम करने को लेकर काफी एक्साइटेड हूं.

नेगेटिव रोल निभाकर मिली पहचान, 1989 में ऋषि कपूर को दी कड़ी टक्कर, 1 फिल्म में छीन लिया था राजेश खन्ना का किरदार

मेकर्स की पोस्ट पर तृप्ति ने किया रिएक्ट
वायरल हो रही इस पोस्ट पर तृप्ति ने भी कमें किया है. उन्होंने कमेंट सेक्शन में स्माइली इमोजी पोस्ट की. फिल्म के बारे में और ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन हैंडसम हंक शाहिद को आखिरी बार साइंस फिक्शन रोमांटिक कॉमेडी ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में देखा गया था. वह आगामी एक्शन थ्रिलर ‘देवा’ में एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म में पूजा हेगड़े और पावेल गुलाटी भी हैं.

इस फिल्म को लेकर फैंस को लेकर एक्साइटेड हैं.

एनिमल से मिली थी बड़ी पहचान
रोशन एंड्रयूज द्वारा निर्देशित और सिद्धार्थ रॉय कपूर द्वारा निर्मित ‘देवा’ रोमांच और ड्रामा से भरपूर एक्शन से भरपूर रोलर-कोस्टर राइड का वादा करती है. यह 14 फरवरी, 2025 को रिलीज होने वाली है. वहीं, ‘पोस्टर बॉयज़’, ‘लैला मजनू’, ‘बुलबुल’ और ‘काला’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं त्रिप्ति को संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित एक्शन फिल्म ‘एनिमल’ में जोया के किरदार से बड़ी पहचान मिली है. इस फिल्म में रणबीर कपूर लीड रोल में नजर आए थे.

बता दें कि आखिरी बार तृप्ति विक्की कौशल और एमी विर्क के साथ ‘बैड न्यूज’ में नजर आई थीं. इस बीच, नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट को ‘कमबख्त इश्क’, ‘मुझसे शादी करोगी’, ‘हाउसफुल’, ‘अनजाना अंजानी’, ‘2 स्टेट्स’, ‘कलंक’, ‘सुपर 30’, ‘बागी’, ‘सत्यप्रेम की’ के निर्माण के लिए जाना जाता है.

Tags: Bollywood news, Entertainment news., Shahid kapoor





Source link

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -