किडनैपर के चुंगल में फंस गए थे राजेश पुरी: बोले- फेक इवेंट का झांसा देकर दिल्ली बुलाया, फिर किया था मेरा अपरहरण

Must Read


12 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

टीवी के महशूर एक्टर राजेश पुरी ने एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि एक बार वह किडनैप होने से बाल-बाल बच गए थे । जब वह दिल्ली में एक अवॉर्ड फंक्शन में शामिल होने के लिए आए थे तब उन्हें किडनैप करने का प्रयास किया गया था। हालांकि, उन्होंने मौजूदा स्थिति को समझा और जैसे-तैसे खुद को बचा लिया।

राजेश पुरी ने ईटाइम्स टीवी को दिए गए इंटरव्यू में बताया कि कैसे उन्हें दिल्ली में एक इवेंट में बतौर चीफ गेस्ट के तौर पर बुलाया गया और फिर उन्हें फंसाने की कोशिश की गई। एक्टर ने कहा कि सितंबर महीने की शुरुआत में उन्हें शिवम नाम के एक व्यक्ति का कॉल आया था। उस व्यक्ति ने कहा था कि दिल्ली में 8 सितंबर को सरकार द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन जा रहा है, जिसमें आपको बतौर चीफ गेस्ट बुलाना है।

राजेश पुरी ने कहा कि वह मुझे 35,000 रुपए भी दे रहा था। मैंने उससे एक फॉर्मल इन्वाइट मांगा था, लेकिन फिर मैंने सोचा की इस तरह के इवेंट होते रहते हैं तो ज्यादा ध्यान भी नहीं दिया। उन्होंने कहा कि इवेंट में शामिल होने के लिए जब वह दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे तो दो आदमी उन्हें लेने आए थे। उन्होंने मुझे टैक्सी में बैठाया और फिर लगभग एक घंटे बाद उन्होंने मेरा सामान एक नई कार में शिफ्ट कर दिया। उस कार की नंबर प्लेट नहीं थी और ड्राइवर ने मास्क पहना था।

एक्टर ने कहा कि जब मैंने उनसे पूछा तो उन्होंने बोला की यह नई कार है। लेकिन मुझे फिर भी अंदर से कुछ ठीक नहीं लगा और वो लोग मुझे मेरठ की तरफ लेकर चलने लगे, जब मैंने उनसे पूछा तो उन्होंने कुछ सही जवाब नहीं दिया।

राजेश पुरी ने आगे बताया कि अब मुझे समझ में आने लगा की कुछ न कुछ गड़बड़ जरूर है तो मैंने उन्हें अनकंफर्टेबल करने के लिए दिल्ली में अपने मजबूत संबंधों के बारे में बताना शुरू कर दिया। एक्टर ने कहा कि वे लोग मुझे मेरठ से 12 किमी दूर एक ढाबे पर ले गए। जहां पर उन्होंने उन लोगों में से एक से बात की, जिसने उन्हें बताया कि उनका अपहरण कर लिया गया है। कोई इवेंट नहीं हो रहा था और यह सब फर्जी था।

राजेश ने कहा कि मैंने उनसे कहीं छोड़ने की मांकी की, तो अपहरणकर्ता ने आपस में बता करते हुए मुझे बॉर्डर पर छोड़ दिया, जहां से मुझे मेरा बहनोई लेने आ गया था।

राजेश ने आगे बताया कि रात में उन्हें किडनैपर्स में से एक की कॉल आई और उसने बताया कि आखिर उनका अपहरण क्यों किया गया था। किडनैपर ने बताया कि उनकी कार का हथियारों से लैस लोग पीछा कर रहे थे, और मुझे एक रिमोट एरिया पर ले जाया जा रहा था, जहां उन्होंने एक या दो करोड़ रुपए की फिरौती मांगने की योजना बनाई थी। उन्हें जो कहानी सुनाई गई वह ये थी कि किडनैपर्स को भेजने वाले शख्स ने कहा था कि एक्टर पर उसका 35 लाख रुपए बकाया थे, लेकिन बाद में किडनैपर्स को एहसास हुआ कि यह झूठ था।’

राजेश पुरी से जब पूछा गया कि क्या उन्होंने पुलिस को मामले की शिकायत दर्ज कराई थी। एक्टर ने कहा कि उनके वकीलों ने उन्हें शिकायत न करने की सलाह दी है क्योंकि इससे अपहरणकर्ता भड़क सकते हैं।



Source link

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -