पति के काम पर जाते ही शुरू हो जाता था पत्नी और प्रेमी का रोमांस, फिर हुआ ऐसा कि खुद उजाड़ दिया अपना सुहाग

Must Read

share Share

हमें फॉलो करें

पुलिस जांच में सामने आया है कि महिला पूजा के उसके प्रेमी प्रहलाद से शादी से पहले से ही संबंध थे। पूजा और प्रहलाद एक ही गांव के रहने वाले हैं, लेकिन पूजा की उसके परिजनों ने महेश से शादी करा दी थी।

Praveen Sharma ग्रेटर नोएडा। हिन्दुस्तान, Mon, 8 July 2024 02:57 AM
share Share

ग्रेटर नोएडा के बिरोंडा गांव के शुलभ शौचालय के केयरटेकर महेश की 7 दिन पहले हुई हत्या का नोएडा पुलिस ने खुलासा कर दिया है। महेश की हत्या अवैध संबंधों का विरोध करने पर उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ कैंची से गोदकर की थी और शव को शौचालय की छत पर फेंक दिया था। पुलिस ने हत्या के दोनों आरोपियों को एटीएस गोलचक्कर के पास से गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से कैंची बरामद हुई है। हत्यारोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।

सेक्टर बीटा-2 पुलिस के अनुसार, 1 जुलाई की शाम को बिरोंडा गांव के पास सुलभ शौचालय की छत पर केयरटेकर महेश निवासी मुस्करा हमीरपुर का शव मिला था। शव पर कई जगह चोट के निशान थे। महेश की पत्नी डेढ़ साल के बच्चे को लेकर गायब थी। सुलभ शौचालय के ठेकेदार ने मृतक महेश की पत्नी पूजा के खलाफ केस दर्ज कराया था।

सर्विलांस की मदद से पुलिस ने महेश की पत्नी पूजा को उसके प्रेमी प्रहलाद निवासी मजरा गडराहू ग्राम चंदला जिला छतरपुर मध्य प्रदेश के साथ एटीएस गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया। पूजा ने अवैध संबंधों का विरोध करने पर प्रेमी के साथ मिलकर पति महेश की हत्या करना स्वीकार किया है। वे दोनों घटना को अंजाम देने के बाद पकड़े जाने के डर से मध्य प्रदेश में एक परिचित के पास चले गए थे और वहां किराये पर कमरा लेकर रहने लगे थे। पुलिस ने नई धारा में हत्यारोपी पूजा और प्रहलाद के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। दोनों को धारा 103(1)/3(5) बीएनएस के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

एडीसीपी अशोक कुमार का कहना है कि अवैध संबंध का विरोध करने पर पत्नी पूजा ने ही प्रेमी के साथ मिलकर केयरटेकर महेश की हत्या की थी।

शादी के पहले से संबंध थे

पुलिस जांच में सामने आया है कि महिला पूजा के उसके प्रेमी प्रहलाद से शादी से पहले से ही संबंध थे। पूजा और प्रहलाद एक ही गांव के रहने वाले हैं, लेकिन पूजा की उसके परिजनों ने महेश से शादी करा दी थी। शादी के बाद महेश परिवार के साथ ग्रेटर नोएडा के बिरोंडा गांव में आकर शौचालय में सफाई का काम करने लगा। वह गांव में ही किराये के कमरे में रहता था। इस बीच लगातार पूजा अपने प्रेमी प्रहलाद के संपर्क में थी।

आरोपियों ने कैंची घोंपकर कर मारा

पुलिस के अनुसार, पूजा ने प्रेमी को काम दिलाने के बहाने 23 जून को ग्रेटर नोएडा बुला लिया, जिसके बाद प्रेमी प्रहलाद भी एनएफएल सोसाइटी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने लगा। महेश जब रात को ड्यूटी पर चला जाता तो उसकी गैर मौजूदगी में प्रहलाद उसके घर पर पूजा से मिलने आता था। 1 जुलाई रात को महेश ड्यूटी पर गया, लेकिन वहां से अचानक घर पहुंचा तो पत्नी को प्रहलाद के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा। इस दौरान तीनों में मारपीट हुई। पूजा ने कैंची उठाकर अपने पति महेश के पेट में घोंप दी। उसके बाद प्रेमी प्रहलाद ने कैंची से गोदकर महेश की हत्या कर दी। शव को ठिकाने लगाने के लिए शौचालय की छत पर डाल दिया। उसके बाद यहां से दोनों फरार हो गए।

crime, crime news, crime news today, crime update, hindi crime news, hindi news, hindi news today, hindi news, oxbig news today, hindi, oxbig, oxbig news today, crime update, gangster, lawrence bishnoi, gangster news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -