जल्दी कमाने की ललक पड़ी भारी! कारोबारी 2 करोड़ की साइबर ठगी का शिकार, ये दिया था लालच

Must Read

share Share

हमें फॉलो करें

साइबर ठगों ने कानपुर में एक करोबारी से 1.85 करोड़ रुपये की साइबर ठगी कर ली। ठगों ने घर बैठे कमाई, निवेश और अत्याधिक मुनाफे का झांसा देकर ठगी की। पीड़ित ने साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान टीम, कानपुरWed, 26 June 2024 02:03 AM
share Share

कानपुर में साइबर ठगों ने कैंट के एक करोबारी से 1.85 करोड़ रुपये की साइबर ठगी कर ली। ठगों ने घर बैठे कमाई, निवेश और अत्याधिक मुनाफे का झांसा देकर ठगी की। जल्दी ज्यादा कमाई के चक्कर में कारोबारी को बड़ा नुकसान झेलना पड़ गया। दो करोड़ की ठगी के बाद पीड़ित ने साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।

जानकारी के मुताबिक नवशील अपार्टमेंट कैंट निवासी कारोबारी विनोद कुमार द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा गया है कि फेसबुक पर उन्हें एक शेयर मार्केट की वेबसाइट का एक लिंक मिला। जिसमें कम इनवेस्टमेंट में ज्यादा मुनाफा कराने का झांसा दिया जा रहा था। विनोद कुमार के मुताबिक उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि ये ठगों द्वारा फैलाया दाल हो सकता है। उन्होंने फेसबुक पर आने वाले विज्ञापन पर क्लिक किया जिसने एक ग्रुप से उन्हें जोड़ दिया। इस ग्रुप के जरिए विनोद कुमार को एक एप पर खाता बनवाया गया। इसके बाद उनसे निवेश कराना शुरू किया गया। अप्रैल 2024 तक पीड़ित ने 1.80 करोड़ रुपये का निवेश कर दिया।

उन्हें निवेश के साथ ही खाते में मुनाफा दिखाया जा रहा था जरूरत पड़ने पर पीड़ित ने बनाए खाते में से पैसा निकालने की कोशिश की। पैसा न निकल पाने पर उन्होंने ग्रुप के अन्य लोगों से इसके लिए मदद मांगी। पैसा निकालने पर ठगों ने पीड़ित से 2.5 करोड़ मांगे थे। पैसा मांगने पर पीड़ित को अपने साथ हुई ठगी का अंदाजा हुआ। उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।

घर बैठे कमाई का झांसा देकर हड़पे 5.45 लाख
डी 642 विश्व बैंक बर्रा निवासी अमित कुमार शर्मा को 9 दिसम्बर 2023 को अज्ञात नम्बरों से कॉल आए और घर बैठे कमाई करने का झांसा दिया गया। 2000 लगाने पर पहली बार 2600 और फिर धीरे धीरे रकम 5.45 लाख रुपए पहुंच गई। साइबर थाना प्रभारी हरमीत सिंह के मुताबिक दोनों मामलों में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

crime, crime news, crime news today, crime update, hindi crime news, hindi news, hindi news today, hindi news, oxbig news today, hindi, oxbig, oxbig news today, crime update, gangster, lawrence bishnoi, gangster news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -