रांची पुलिस ने जमीन-जायदाद के कारोबार से जुड़े मधुसूदन राय उर्फ मधु राय की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मधुसूदन राय की हत्या शहर के नामकुम इलाके में 15 दिसंबर को दिनदहाड़े गोली मारकर कर दी गई थी।
डीआईजी सह रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गिरफ्तार किए गए अपराधियों में मनवेल खलखो, अशोक सिंह, राजकिशोर राय एवं दीपक राय शामिल हैं। हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार भी बरामद कर लिए गए हैं। गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस के सामने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। बताया गया कि नामकुम में आठ एकड़ जमीन पर मालिकाना हक को लेकर पिछले दिनों हुए विवाद की वजह से मधु राय की हत्या की गई थी।
crime, crime news, crime news today, crime update, hindi crime news, hindi news, hindi news today, hindi news, oxbig news today, hindi, oxbig, oxbig news today, crime update, gangster, lawrence bishnoi, gangster news
English News