घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम घटनास्थल पहुंची और सहनी को अस्पताल ले गयी। सहनी के पैर में गोली लगी है और उसे खतरे से बाहर बताया जा रहा है। खबरों के मुताबिक, सहनी पर नकाबपोश मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों ने गोलियां चलायी थीं।
परिजनों के अनुसार, सहनी अपने गांव में परचून की अपनी दुकान रात्रि में जब बंद करने जा रहा था तब अपराधियों ने उसपर अंधाधुंध गोलियां चलायीं। दो गोलियां उसके के पैर में लगीं। पुलिस द्वारा इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
crime, crime news, crime news today, crime update, hindi crime news, hindi news, hindi news today, hindi news, oxbig news today, hindi, oxbig, oxbig news today, crime update, gangster, lawrence bishnoi, gangster news
English News