राधिका के ताऊ विजय ने कहा कि दीपक अपनी बेटी को स्पोर्ट्स में सपोर्ट करता था। बेटी की कमाई खाने की बात गलत है। दीपक ने कभी यह जिक्र नहीं किया था कि उसका बेटी से कोई विवाद चल रहा है। सिर्फ दीपक के अलावा यह कोई नहीं बता सकता कि बेटी को क्यों मारा?

हरियाणा के गुरुग्राम में टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव हत्याकांड में गिरफ्तार पिता दीपक यादव के साथ पूछताछ चल रही है। शनिवार को एक दिन की रिमांड पूरी होने के बाद पुलिस ने आरोपी पिता को अदालत में पेश किया, जहां से 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इसी बीच आरोपी दीपक के बड़े भाई और राधिका के ताऊ विजय ने हत्याकांड पर बड़ा खुलासा किया।
आरोपी दीपक के बड़े भाई विजय ने शनिवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जब यह घटना हुई तब मैं अपने घर पर था। शोर सुनकर घटनास्थल पर पहुंचा। मैंने दीपक से पूछा कि ये क्या हो गया तो दीपक ने कहा, भाई, कन्यावध हो गया, मुझे फांसी पर चढ़ा दो। विजय ने कहा कि बेटी राधिका की हत्या दुखद बात है। इसको अच्छा नहीं मानते हैं। पिता भी दुखी है। दीपक भी बार-बार कन्यावध के लिए फांसी की सजा की मांग कर रहा है।
राधिका के ताऊ विजय ने कहा कि दीपक अपनी बेटी को स्पोर्ट्स में सपोर्ट करता था। बेटी की कमाई खाने की बात गलत है। दीपक ने कभी यह जिक्र नहीं किया था कि उसका बेटी से कोई विवाद चल रहा है। सिर्फ दीपक के अलावा यह कोई नहीं बता सकता कि बेटी को क्यों मारा?
गुरुग्राम के सेक्टर-57 स्थित सुशांत लोक फेज-2 में 25 वर्षीय राधिका यादव की हत्या हुई थी, जिसमें पिता को आरोपी पाया गया। पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला कि बेटी राधिका यादव के टेनिस अकादमी चलाने से उसके पिता दीपक यादव नाराज थे। कथित तौर पर दीपक ने कई बार टेनिस अकादमी बंद करने के लिए कहा, लेकिन बेटी राधिका यादव नहीं मानी। इस पर पिता ने गोली मारकर बेटी की हत्या कर दी।
वहीं, राधिका के कोच रहे अंकित पटेल ने कहा कि इस तरह कोई भी किसी को नहीं मार सकता है। ऐसी घटनाएं बिल्कुल भी स्वीकार नहीं हैं। मैं उसे (राधिका यादव) काफी समय से जानता था। जब वह लगभग 10-11 साल की थी, उसके पिता उसे टूर्नामेंट और ट्रेनिंग सेशन में लेकर आते थे। यह स्पष्ट था कि राधिका के पिता चाहते थे कि वह एक टेनिस खिलाड़ी बने। उसने जूनियर स्तर पर अच्छा प्रदर्शन किया। वे हमेशा उसे ट्रेनिंग सेंटर में पहुंचाने और वापस ले जाने के लिए आते थे।
crime, crime news, crime news today, crime update, hindi crime news, hindi news, hindi news today, hindi news, oxbig news today, hindi, oxbig, oxbig news today, crime update, gangster, lawrence bishnoi, gangster news
English News