यह मामला वाराणसी के थाना क्षेत्र फूलपुर का है। यहाँ लाल बहादुर शास्त्री अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट है। शुक्रवार को यहाँ हैदराबाद का रहने वाला मोहम्मद अदनान पहुँचा।
उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के एयरपोर्ट पर एयर होस्टेस से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। आरोपी का नाम मोहम्मद अदनान है जो वाराणसी से हैदराबाद की फ्लाइट पकड़ने आया था। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। अदनान की हरकतों की वजह से विमान ने करीब सवा घंटे देरी से उड़ान भरी। एयर इंडिया के सुरक्षा अधिकारी की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है और घटना की जांच की जा रही है।
घटना शुक्रवार (30 अगस्त 2024) की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मामला वाराणसी के फूलपुर थाना क्षेत्र का है। यहां लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट है। हैदराबाद निवासी मोहम्मद अदनान शुक्रवार को यहां पहुंचे थे। वह किसी काम से आजमगढ़ गए थे। अदनान को एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान से सुबह 7:30 बजे हैदराबाद की फ्लाइट पकड़नी थी। आरोप है कि मोहम्मद अदनान ने एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या IX 1171 की महिला क्रू मेंबर से छेड़छाड़ शुरू कर दी। पहले तो पीड़िता ने अदनान की हरकतों को नजरअंदाज किया, लेकिन जब वह नहीं माना तो मामले की शिकायत सुरक्षा अधिकारी से की गई।
पीड़िता की शिकायत पर बदतमीजी करने वाले मोहम्मद अदनान को विमान से उतार दिया गया। इस हंगामे के कारण सुबह 7:30 बजे रवाना होने वाली फ्लाइट करीब 1 घंटे 20 मिनट देरी से रवाना हुई और सुबह 8:50 बजे उड़ान भर सकी। एयर इंडिया एक्सप्रेस के सुरक्षा अधिकारी शशिकांत ने अदनान की हरकतों की शिकायत पुलिस से की। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। अदनान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।
यह एफआईआर भारतीय दंड संहिता (बीएनएस) की धारा 79 के तहत दर्ज की गई है। ऑपइंडिया के पास शिकायत की कॉपी है। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया है। शनिवार (31 अगस्त) को डीसीपी गोमती जोन ने बताया कि मामले में जांच और अन्य जरूरी कार्रवाई की जा रही है।
डर गई हैं ममता! बवाल से बेहाल हुईं CM, बोल रही हैं राष्ट्र विरोधी बातें