सपकाल ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस पहले भी सत्ता में रहे हैं और अभी भी सत्ता में हैं, उनके पूरे कार्यकाल में महाराष्ट्र में महिलाओं के खिलाफ अपराधों में वृद्धि देखी गई है। फडणवीस प्रदेश के गृह मंत्री भी हैं, लेकिन बहनों को सुरक्षा देने में फेल साबित हुए हैं।
महाराष्ट्र के पुणे शहर में एक बस के अंदर 26 साल की युवती के साथ बलात्कार की विभत्स घटना पर महाराष्ट्र की राजनीति भी गरमा गई है। महाराष्ट्र की महायुति सरकार और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सीधे तौर पर कांग्रेस के निशाने पर आ गए हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने पुणे बलात्कार मामले पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से इस्तीफा मांगा है।
महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष सपकाल ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस जो पहले भी सत्ता में रहे हैं और अभी भी सत्ता में हैं, उनके पूरे कार्यकाल में महाराष्ट्र में महिलाओं के खिलाफ अपराधों में वृद्धि देखी गई है। घटना के बाद आरोपी अभी तक पकड़ा नहीं गया है। फडणवीस प्रदेश के गृह मंत्री भी हैं, लेकिन बहनों को सुरक्षा देने में फेल साबित हुए हैं।
बता दें कि पुणे के स्वारगेट बस स्टैंड पर एक बस के अंदर एक युवती के साथ बलात्कार का घिनौना मामला सामने आया है। रेप करने के बाद आरोपी मौके से फरार है। पुलिस ने युवती की शिकायत पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, आरोपी को पकड़ने के लिए कुल 8 टीमें गठित की गई हैं। आरोपी की पहचान भी हो गई है।
बताया जा रहा है कि 26 साल की युवती जो यहां पर जॉब करती है, शाम को बस स्टैंड पर अपने गांव जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान एक व्यक्ति उसके पास आया और मीठी-मीठी बात कर उससे जान-पहचान बढ़ाने लगा। आरोपी ने कहा कि दीदी आप कहां जा रही हैं। युवती ने बताया कि वह अपने गांव जाने के लिए बस का इंतजार कर रही है। इस पर आरोपी ने कहा कि आपके गांव जाने के लिए बस दूसरी जगह से जाएगी। युवती आरोपी की बातों में आ गई। आरोपी उसे दूसरी जगह पर खड़ी बस में ले गया और उसके साथ बलात्कार कर फरार हो गया।
crime, crime news, crime news today, crime update, hindi crime news, hindi news, hindi news today, hindi news, oxbig news today, hindi, oxbig, oxbig news today, crime update, gangster, lawrence bishnoi, gangster news
English News