Gurugram Crime: गुड़गांव पुलिस ने शनिवार को व्हाट्सएप के निदेशकों के खिलाफ कथित तौर पर वैधानिक निर्देशों का पालन न करने के आरोप में केस दर्ज किया। क्या है पूरा मामला जानने के लिए पढ़ें यह रिपोर्ट…
चार करोड़ रुपये की ठगी और आर्थिक अपराध के मामले में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप की ओर से साइबर थाना पुलिस (पूर्व) को जानकारी उपलब्ध नहीं कराए जाने के आरोप में साइबर थाना पुलिस पूर्व ने व्हाट्सऐप के निदेशकों और नोडल अधिकारी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि तीन माह तक पुलिस व्हाट्सऐप के उच्च अधिकारियों से संपर्क करती रही, लेकिन उनके तरफ से जानकारी मुहैया नहीं कराई गई।
चार करोड़ रुपये की ठगी
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, साइबर थाना पूर्व क्षेत्र में एक निजी कंपनी के अधिकारी के साथ जालसाजों ने लगभग चार करोड़ रुपये की ठगी की थी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने जून में मामला दर्ज किया था। उसके बाद पुलिस ने मामले में जांच करते हुए 17 जुलाई 2024 को इलेक्ट्रॉनिक मेल के माध्यम से एक नोटिस देकर व्हाट्सऐप के अधिकारियों से जानकारी मांगी थी। पुलिस का आरोप है कि व्हाट्सऐप के अधिकारियों की ओर से इस संबंध में कोई जानकारी नहीं मुहैया कराई गई।
जानकारी नहीं देने का आरोप
यही नहीं पुलिस का यह भी आरोप है कि गैर कानूनी तरीके से ऑब्जेक्शन लगाए गए। इसके बाद 25 जुलाई 2024 को उन मोबाइल नंबरों के लिए अपेक्षित जानकारी फिर से मांगी गई, लेकिन व्हाट्सऐप के अधिकारियों की ओर से दोबारा कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई। पुलिस का कहना है कि उसकी ओर से 23 अगस्त 2024 तक कई बार अनुरोध किए गए। इसके बावजूद व्हाट्सऐप के अधिकारियों द्वारा कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई।
आरोपियों को परोक्ष रूप से मदद पहुंचाने का आरोप
पुलिस अधिकारियों ने आरोप लगाया कि ऐसा किए जाने से आरोपियों को अप्रत्यक्ष रूप से मदद मिली। इतना ही नहीं प्रदेश के गृह विभाग की तरफ से भी जानकारी उपलब्ध कराने के लिए कहा गया, तब भी राज्य सरकार के निवेदन को नजरअंदाज कर दिया गया। देश के मौजूदा कानूनों के तहत वांछित जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए कंपनी कानूनी रूप से बाध्य है। फिर भी कंपनी की ओर से कथित तौर पर कानूनी निर्देशों की अवहेलना की गई।
जल्द नोटिस दिया जाएगा : डीसीपी
डीसीपी दक्षिण सिद्धांत जैन ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही व्हाट्सऐप के अधिकारियों को नोटिस देकर बुलाया जाएगा, ताकि मामले में जांच की जा सके। उन्होंने बताया कि ठगी और आर्थिक अपराध के मामले की जांच के लिए कई बार मेल भेजकर जानकारी मांगी गई थी। इस मामले में व्हाट्सऐप अधिकारियों का रवैया सहीं नहीं था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
crime, crime news, crime news today, crime update, hindi crime news, hindi news, hindi news today, hindi news, oxbig news today, hindi, oxbig, oxbig news today, crime update, gangster, lawrence bishnoi, gangster news
English News