गाजियाबाद: साइबर फ्रॉड करने वाले तीन गिरफ्तार, 4.5 करोड़ की ठगी का खुलासा, लोगों को ऐसे लगाते थे चूना

0
17
गाजियाबाद: साइबर फ्रॉड करने वाले तीन गिरफ्तार, 4.5 करोड़ की ठगी का खुलासा, लोगों को ऐसे लगाते थे चूना

इसी गैंग के दूसरे आरोपी विवेक कुमार ने बताया कि वह अपने साथी अनुज, मुकेश चौहान उर्फ प्रधान, अतुल के साथ कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, वडोदरा, नागपाल, भोपाल, विजयवाड़ा, चेन्नई, हैदराबाद सहित देश के विभिन्न शहरों के बैंक के चेक ड्रॉप बॉक्स से चेक को प्राप्त करते थे और नाम बदलने का काम करते थे। इस गैंग ने कई बैंक खाते खुलवाए थे, जिनका इस्तेमाल विभिन्न साइबर ठगी में किया जाता था।

 डीसीपी के मुताबिक इनके पकड़े जाने से अब तक अलग-अलग शहरों में हुए 4.5 करोड़ रुपए के साइबर फ्रॉड का पता चला है। पुलिस इनके अन्य आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है और उनके खातों को सीज करने की तैयारी की जा रही है।

crime, crime news, crime news today, crime update, hindi crime news, hindi news, hindi news today, hindi news, oxbig news today, hindi, oxbig, oxbig news today, crime update, gangster, lawrence bishnoi, gangster news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here